Site icon Monday Morning News Network

आने वाले वितीय वर्ष में पांडेश्वर क्षेत्र के बजट को लेकर हुई बैठक

क्षेत्रीय कार्यालय पांडेश्वर के सभागार में सहायक महाप्रबंधक कुमोद मिस्त्री की अध्यक्षता में आने वाले वितीय वर्ष 2020.2021 के लिये पांडेश्वर क्षेत्र के कोलियरियों में होने वाले खर्च राशि को लेकर बैठक हुई जिसमें ईसीएल के प्रोजेक्ट एण्ड प्लानिंग विभाग के अधिकारी बिपिन पाल सुनील कुमार और एन मिश्रा उपस्थित थे ।

बैठक में एरिया इंजीनियर डीके सिन्हा ने मशीनरी में आने वाले खर्चा का लेखा जोखा पेश किया और कहा कि खुट्टाडीह प्रोजेक्ट में कंटिनियुर माइंस आ रही है। उसको खदान में उतारने के बाद अगले वितीय वर्ष से कोयला उत्पादन भी शुरू किया जायेगा। क्षेत्र की विभागीय खुट्टाडीह ओसीपी में भी मशीनरी में खर्चा के साथ भूमिगत खदानों में होने वाले खर्चो को ध्यान में रखकर ही क्षेत्र ने अपना वार्षिक बजट को तैयार किया है।

इसे बोर्ड में अनुमोदन मिलना चाहिए तभी पांडेश्वर क्षेत्र आने वाले वितीय वर्ष में अपनी गति को बढ़ा सकता है । बैठक में क्षेत्रीय वित्त प्रबन्धक स्वपन्न घोष क्षेत्रीय सिविल अभियंता नेहाल अहमद खुट्टाडीह प्रोजेक्ट के डीजीएम अनूप कुमार राय प्रबंधक कौशिक खान ए पटनायक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 13th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent