Site icon Monday Morning News Network

“ईसीएल ऑन ड्यूटी” की गाड़ी फ्लाई ऐश ईंट कारखाने में बालू सप्लाई कर रही है.

लाव दोहा में चल रहा है अवैध बालू का कारोबार पुलिस निष्क्रिय

दुर्गापुर: लाव दोहा से सर्पी जाने वाले मुख्य रास्ते के ऊपर ही एक प्राइवेट फ्लाई ऐश ईंट भट्टा है जहाँ सुबह से ही ट्रक से बालू गिराया जा रहा है विशेष बात है कि सभी ट्रकों पर “ईसीएल ऑन ड्यूटी” की तख्ती लगी है. ऐसे में सवाल उठाना लाजमी है कि प्राइवेट फ्लाई ऐश ईंट भट्टा में ईसीएल की कौन सी ड्यूटी हो रही है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्राइवेट फ्लाई एस ईंट भट्ठा में अवैध बालू गिराया जा रहा है . पुलिस प्रशासन देखते हुए भी कोई कदम नहीं उठा रही है . बालू माफिया के साथ इलाके के कुछ शासक दल के लोग जुड़े हुए हैं इस कारोबार में . इसी कारण पुलिस भी चुपचाप बैठी देख रही है . लोगों का आरोप है कि ईसीएल का बालू को प्राइवेट फ्लाई ऐश ईंट भट्टा में अधिक दाम में बेचा जा रहा है . इस कारोबार में बालू माफिया के साथ ट्रक के मालिक और ड्राइवर भी जुड़े हुए हैं .

बी.डी.ओ ने की कार्यवाही कि बात

लाव दोहा के बी डी ओ शुभ सिंह राय से पूछे जाने पर बताया कि हमें भी घटना की जानकारी मिली है . हम उसकी जाँच पड़ताल कर रहे हैं . अगर रॉयल्टी नहीं देकर बालू निकाला जा रहा है तो उस पर कार्यवाही कि जाएगी .

Last updated: जून 29th, 2018 by Durgapur Correspondent