Site icon Monday Morning News Network

सामान वेतन के लिए ईसीएल अधिकारी कर रहे हैं आन्दोलन

ईसीएल मुख्यालय साँकतोड़िया में प्रदर्शन करते अधिकारीगण

ईसीएल मुख्यालय साँकतोड़िया में प्रदर्शन करते अधिकारीगण

सांकतोडिया :- अन्य महारत्न कंपनियो की तरह कोलइंडिया के अधिकारियों को वेतन देने की मांग पर बुधवार की संध्या ईसीएल मुख्यालय के अधिकारियों ने ईसीएल मुख्यालय गेट पर मोमबत्ती जुलूस निकाला । उनका यह शांतिपूर्ण विरोध बीते 22 नवंबर से जारी है । जानकारी के अनुसार अधिकारी अपनी मांग को लेकर प्रतिदिन काला फीता बांधकर कार्यालय आकर अपना विरोध जारी रखे हैं। ऐसा ही विरोध अन्य अनुषंगी कंपनियों में भी जारी है।

अन्य महारत्न कंपनियों में ईसीएल से कहीं अधिक वेतन

मोमबती जुलूस में शामिल अधिकारियों ने बताया कि ओएनजीसी , इंडियन ऑयल, बीपीसीएल जैसी महारत्न कंपनियों के अधिकारियों का वेतन कोल इंडिया के अधिकारियों से कहीं अधिक है। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष के अक्टूबर-नवंबर माह में हुए पे रिवीजन के अनुसार जहां ओएनजीसी एवं बीपीसीएल जैसी कंपनी में ई-वन के अधिकारी का वेतन 60 हजार रुपए है वहीं कोल इंडिया के इसी कैटगरी के अधिकारी का वेतन 40 हजार रुपए है। यह काफी विषमता है। इसे लेकर हमलोगों ने ईसीएल के सीएमडी को भी लिखा है। उन्होनें हमारे समर्थन में कोल इंडिया के चेयरमैन को लिखा भी है । दूसरे अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी का भी समर्थन वहां के अधिकारियों को प्राप्त है। अपनी मांग के समर्थन में अधिकारियों का विरोध तरह तरह से जारी है। इसके तहत प्ले कार्ड , सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं अधिकारी । ईसीएल मुख्यालय में सुबह सांझ एकत्रित होना भी इनके विरोध के तरीके में शामिल है। उनका कहना है कि कोल इंडिया के चेयरमैन की ओर से सहमति अभी तक नहीं मिली है । विरोध जता रहे अधिकारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांग नही मानी जाती है तब तक हमारा शांतिपूर्ण विरोध जारी रहेगा ।

Last updated: दिसम्बर 1st, 2017 by News Desk