Site icon Monday Morning News Network

श्रमिको की मुलभुत सुविधाओ से समझौता नहीं

समारोह में वक्तव्य रखते अधिकारी

ईसीएल ने मनाया खनिज दिवस

रानीगंज -ईसीएल के कुनुस्तोड़ीया क्षेत्र के प्रगति मैदान में खनिज दिवस समारोह का आयोजन ईसीएल की ओर से की गई। इसका उद्घाटन ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने की। यह समारोह पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बुधवार की रात संपन्न हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए ईसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कहा कि बदलती परिस्थिति में हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, मात्र उत्पादन से लक्ष्य को प्राप्ति करना ही नहीं बल्कि सुरक्षा,मुनाफा, डिस्पैच सभी विषयों को क्रियान्वित करते हुए हमें आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि हमारी पहचान इस उद्योग को लेकर ही है, इस उद्योग के सफलता पर ही सबकुछ निर्भर है। हमें यह भी देखनी है कि आउट सोर्सिंह करने वाले यदि काम करके अच्छा परिणाम फल प्राप्त कर सकता है तो हम लोग क्यों नहीं कर सकते है।उन्होंने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा हम कहां थे और आज कहां हैं? वैसे भी जब इस इलाके से मैं गुजरता हूँ तो मुझे बार-बार अमृत नगर, कुनुस्तोड़ीया कोलियरी दिखाई देती है और मुझे विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से हम अपने लक्ष्य में कामयाब होंगे। कुनुस्तोड़ीया एरिया के महाप्रबंधक एके मुखोपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किए।

श्रमिकों की सुविधाओ का कत्ल

श्रमिक नेता एसके पांडे ने ईसीएल प्रबंधन को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग आपके साथ हैं, लेकिन आप लोगों का समानांतर सहयोग नहीं मिल रहा है, श्रमिकों की सुविधाओ का कत्ल किया जा रहा है, आज जरूरत इस बात की है कि इस उद्योग में बहुत तरह के नुकसान है, जैसे हजारों करोड़ों का कोयला चोरी आज उस दिशा में भी सोचने की जरूरत है। श्रमिक नेता हरेराम सिंह ने कहा कि इसमें दो मत नहीं है कि आज इस क्षेत्र का बहुमुखी विकास हुआ है, लेकिन इसका श्रेय श्रमिक और अधिकारी सभी को जाता है, आज उनके भी बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बन रहे हैं। लेकिन श्रमिकों की सुविधाओं से समझौता नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि आने वाले समय में अधिकारी भी इस से वंचित होंगे। श्रमिक नेता नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा जब तक श्रमिक है तब तक ही उद्योग है, उद्योग है तो श्रमिक है, इसलिए दोनों दिशा में महत्त्व देते हुए काम करने की जरूरत है। आने वाले समय और भी चुनौतियाँ भरी होगी।

श्रमिकों का भविष्य करे सुनिश्चित

ईसीएल मुख्यालय के कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रमुख बीडी गुप्ता ने कहा श्रमिक संगठनों का सहयोग जिस रूप से मिल रही है यही वजह है कि हम आगे बढ़ रहे हैं। आप की मांग जायज है, लेकिन समय के अनुरूप उतरना होगा। निदेशक एसके झा ने कहा आपकी सोच सकारात्मक होनी चाहिए और आपसी तालमेल अति आवश्यक है, तभी चुनौतियाँ का सामना हम अवश्य कर पाएंगे। श्रमिक नेता देवीदास बनर्जी ने कहा कि आज के इस समारोह में आकर अच्छा अवश्य लग रहा है, लेकिन कल के दिन को भी सुनिश्चित करना जरूरी है, श्रमिक नेता चंडीदास बनर्जी ने कहा ईसीएल को बीआईएफआर से निकालने के लिए और ईसीएल को सुनाम अर्जित करने के लिए श्रमिक अधिकारी क्षेत्रीय नेता यहाँ के जनता की सहयोग से ही संभव हो पाया है, इसलिए आगे की चुनौतियों को भी हम हासिल अवश्य करेंगे, लेकिन आज यह भी सोचने की जरूरत है कि उद्योग से जुड़े ठेका श्रमिक हो या श्रमिक उनकी भी भविष्य सुनिश्चित होनी चाहिए।

Last updated: मई 3rd, 2018 by Raniganj correspondent