Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के डीपी समेत अन्य सेवानिवृत को दी विदाई

डीपी को विदाई देते अधिकारी

नियामतपुर -ईसीएल के कार्मिक निदेशक के साथ ही पाँच अधिकारियों के सेवानिवृत होने पर ईसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में सोमवार को भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जहाँ पांचो अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी गई. निदेशक कार्मिक को सिस्टा (ईसीएल) कार्मिक विभाग एवं श्रम संगठन द्वारा फूलो का गुलदस्ता व उपहार देकर विदाई दी गई. जबकि ईसीएल मुख्यालय स्थित टेक्निकल भवन में मुख्य कार्मिक प्रबंधक मिलन कुमार दास, मैनेजर माइनिंग शुभाष चंद्र कुन्डु, संध्या सिन्हा एवं ओमप्रकाश साव को सीएमडी के तकनीकी सचिव नीलाद्री राय ने मोमेंटो दे कर नाम आँखों से विदाई दी. सोमवार को ईसीएल मुख्यालय में सिस्टा की ओर से डॉक्टर एसके चौधरी ईसीएल अध्यक्ष-सिस्टा, महामंत्री ईसीएल दीनानाथ हरिजन सहित अन्य लोगों ने निदेशक कार्मिक श्री पात्रो द्वारा कम्पनी के लिये किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये गये कार्यों ने ईसीएल को एक मुकाम प्रदान करने में सहायता प्रदान की है, जो यादगार के रूप में हम सभी के दिलो में रहेगा. इस दौरान श्री पात्रो ने सभी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि जिस प्रकार यहाँ के अधिकारी व कर्मचारी हमारे साथ मिलकर काम किए हैं, उसी प्रकार आनेवाले अधिकारी के साथ भी मिलकर काम करें और ईसीएल की गौरव को बनाए रखे, मेरी यही कामना है सभी से कि एक टीम बनाकर काम करते रहे ताकि ईसीएल और प्रगति की ओर जाए. नीलाद्री राय ने भी सभी सेवानिवृत कर्मियों के लिए सुखमय एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की.

Last updated: अप्रैल 30th, 2018 by News Desk