Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ

वक्तव्य देते ईसीएल अधिकारी

ईसीएल में शनिवार को एक उच्चस्तरीय हिंदी कार्यशाला के आयोजन के साथ हिंदी पखवाड़े की विधिवत शुरूआत की गयी। गौरतलब है कि 01.09.2018 से आरंभ होने वाला हिंदी पखवाड़ा 14.09.2018 तक चलेगा। हिंदी कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कंपनी के निदेशक (कार्मिक) श्री विनय रंजन ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी हम सभी की संवेदनाओं से जुड़ी भाषा है; इसीलिए विशिष्ट है।

हम सभी को न केवल अपने दैनंदिन कार्यों में, बल्कि अपने कार्यालयीन कार्यों में भी हिंदी को स्वत: अपनाना चाहिए जो हमारी संवैधानिक जिम्मेवारी भी है। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हिंदी शिक्षण योजना, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के हिंदी प्राध्यापक श्री त्रिलोकी नाथ सिंह ने हिंदी के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी आज विश्व भाषा बनने की दहलीज पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि हिंदी भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जुड़ी भाषा है और देश के सारे प्रान्तों को जोड़ने वाली कड़ी है। कार्यशाला के दौरान राजभाषा प्रभारी श्री जीतन कुमार वर्मा ने बताया कि कंपनी मुख्यालय के साथ-साथ इसके विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में भी हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यालय स्तर पर इस दौरान कंपनी के कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए भी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित समस्त प्रतिभागियों से अपील की कि वे उक्त प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। कार्यशाला के समापन पर उप महाप्रबंधक (प्रशासन)/राजभाषा श्री पी॰ के॰ पात्र ने उपस्थित सभी को धन्यवाद देते हुए सभी से मिलजुल कर पखवाड़े को सफल बनने का अनुरोध किया।

Last updated: सितम्बर 1st, 2018 by News Desk