Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल में फर्जी नौकरी के विज्ञापन पर विशवास ना करे -ईसीएल प्रबंधन

ईसीएल

सांकतोड़िया -पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर आ रहे ईसीएल में नौकरी के फर्जी विज्ञापनों पर कंपनी प्रबंधन ने कड़ा रुख अपनाया है। मामले की गंभीरता को समझते हुए कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि ईसीएल या कोल इंडिया में नौकरी से संबंधित विज्ञापनों के लिए इंटरनेट पर ईसीएल या कोल इंडिया के अलावा किसी और वेबसाइट पर भरोसा न किया जाए। ईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट (डब्लूडव्लूडब्लू.ईएएसटीईआरएन.जीओभी.इन)है,तथाकोल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट (डब्लूडव्लूडब्लू.सीओएएलआईएनडीआईए.इन) है। कंपनी ने फर्जी विज्ञापनों के खिलाफ अपने स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी है। दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि जाएगी। ईसीएल प्रबंधन ने आम जनता से फर्जी वेबसाइटों एवं विज्ञापनों से सचेत रहने की अपील की है।

Last updated: अप्रैल 19th, 2018 by News Desk