Site icon Monday Morning News Network

खुट्टाडीह ओसीपी को ईसीएल प्रबंधन ने दिया 60 टन क्षमता वाला 10 डंपर

पांडवेस्वर । खुट्टाडीह ओसीपी में कोयला उत्पादन बढ़ाने की दिशा में ईसीएल प्रबंधन ने 60 टन क्षमता वाली दस डंपर मशीनों की आपूर्ति की है ,जिसमें से दो डंपर मशीनों को रविवार को कार्य के लिये उतार दिया गया ,जबकि 8 डंपर मशीनों को भी महीना के अंत तक उतार दिया जायेगा ,क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार एजीएम पीके नायक ,डीजीएम प्रदीप विश्वास क्षेत्रीय अभियंता एके सिन्हा ,ओसीपी के संदीप दास ,श्रवण कुमार समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पूजा कराने के बाद दो डंपरो को खनन कार्य के लिये खदान में भेजा गया ,क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार ने बताया कि खुट्टाडीह ओसीपी का कोयला उत्पादन में कमी आयी है ,पुनर्वासन का कार्य अंतिम चरण में है और मार्च के अंत तक गाँव वालों का पुनर्वासन हो जाने की पूरी संभावना है ,इससे जगह मिलने के बाद तेज गति से हमलोग कार्य शुरू करेंगे और आने वाले वितीय वर्ष में हमलोग अच्छा करेंगे ,ईसीएल प्रबंधन ने खुट्टाडीह ओसीपी की पुरानी हो चुकी मशीनों की जगह नयी मशीनें देने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है ताकि कोयला उत्पादन को बढ़ाया जा सके ,एजीएम ने कहा कि चालू वितीय वर्ष के बाकी बचे महीनों में हमलोग पूरी जोर शोर से खुट्टाडीह ओसीपी को एक सम्मानजनक कोयला उत्पादन की ओर ले जाने का प्रयास करेंगे ,और इसमें 60 टन क्षमता वाले डंपरो कि महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी ।

Last updated: फ़रवरी 14th, 2022 by Pandaweshwar Correspondent