Site icon Monday Morning News Network

विधायक के पहल पर ईसीएल ने आधा दर्जन गाँव को किया गया रौशन

सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत लगभग आधा दर्जन गाँव को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के पहल पर इसीएल सालानपुर एरिया सीएसआर मद द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट से रौशन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से खुदिका, बथानबाड़ी, होदला, बांसकटिया, धनुडीह एवं बृंदावनी गाँव में कुल 184 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया है, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर लाइट जलते ही ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल है, साथ ही स्ट्रीट लाइट की हिफाजत एवं सुरक्षा के लिए स्थानीय समाजसेवियों से भी निवेदन किया गया है, एवं किसी प्रकार की खराबी आने पर तत्काल सूचना देने का भी निवेदन किया गया है।

मौके पर उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह ने बताया कि गाँव गाँव जन समस्या निदान मुहिम के तहत बाराबनी विधायकविधान उपाध्यायसालानपुर ब्लॉक के विभिन्न गाँवों का दौरा किये थे, जहाँ स्थानीय लोगों ने विभिन्न क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की मांग की थी। जिस पर उन्होंने तत्काल सालानपुर इसीएल प्रबंधन को क्षेत्र में ईसीएल के सीएसआर कोष द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया था ।

सालानपुर ईसीएल द्वारा सालानपुर ब्लॉक 184 स्ट्रीट सोलर लाइट लगाया जा चुका है । स्ट्रीट लाइट लगने से गाँव में रात्रि के समय ग्रामीणों को होने वाली समस्या खत्म निजात मिली है ।विधायक का लक्ष्य हर प्रकार की सुविधाओं को जन जन तक पहुँचाना है। तृणमूल सिर्फ वादा नहीं उसे निभाती भी है।

मौके पर देन्दुआ पंचायत प्रधान सिमुला मरांडी, उप-प्रधान रंजन दत्तो, नरेंद्र खोसला,शंकर घोष, बिल्टू साव, रेखा मल्लिक, समेत अन्य उपस्थित रहे ।

Last updated: अक्टूबर 13th, 2020 by Guljar Khan