Site icon Monday Morning News Network

सीएमडी के पदभार ग्रहण करने से अधिकारियो, श्रमिको एवं यूनियन में हर्ष

ईसीएल सीएमडी

पांडेश्वर -ईसीएल के स्थायी सीएमडी के रूप में प्रेमसागर मिश्रा को पदभार ग्रहण कर लेने के बाद अब ईसीएल के सभी निदेशक मण्डली स्थायी हो गये है. कार्मिक निदेशक विनय रंजन, तकनीकी निदेशक में सुनील कुमार झा और जेपी गुप्ता के अलावा वित्त निदेशक भी ईसीएल को स्थायी रूप से मिल गये है. सीएमडी के पदभार ग्रहण करने पर केंद्रीय मजदूर संगठनों के नेताओं ने भी ईसीएल को गति मिलने के उम्मीद जताई है. एचएमएस के महामंत्री एसके पांडेय ने कहा कि ईसीएल को राकेश सिन्हा के जाने के बाद लम्बी अवधि का और कम्पनी हित के लिये निर्णय लेने वाला सीएमडी मिला है.

पांडेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार झा ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि ईसीएल में स्थायी सीएमडी के अलावा सभी निदेशक स्थायी मिलने से कम्पनी के कार्यों में तेजी तो आयेगी ही साथ ही कम्पनी को कोई भी निर्णय लेने के लिये अब इन्तजार नहीं करना पड़ेगा और पैच खोलने के साथ नयी तकनीक पर भी ईसीएल निवेश करके कोयला उत्पादन बढायेगी.

सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने कहा अब लगता है कि ईसीएल कम्पनी को अपना सब कुछ मिल गया है और अब कोयला उत्पादन बढ़ाने के साथ कम्पनी को आगे ले जाने के लिये श्रमिको, मज़दूर नेताओं और अधिकारियों को लग जाना चाहिए. झांझरा क्षेत्र के जीएम अभिजीत कुमार मलिक ने भी स्थायी सीएमडी द्वारा चार्ज लेने पर खुशी जताते हुए कहा कि अब सभी लंबित मामलों का निपटारा होने के साथ कम्पनी के विकास को लेकर गति तेज होगी.

Last updated: अगस्त 21st, 2018 by Pandaweshwar Correspondent