Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के सीएमडी बने प्रेम सागर मिश्रा

ईसीएल के नए सीएमडी पीएस मिश्रा

आसनसोल -कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी इकाई ईसीएल के नए अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक (सीएमडी) की नियुक्त करने के प्रस्ताव को अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) से मंजूरी मिल गई है. पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) द्वारा ओएमडीसी में निदेशक तकनीकी (प्रोडक्शन एंड प्लानिंग) के पद पर कार्यरत प्रेम सागर मिश्रा का नाम प्रस्तावित किया गया था. एसीसी ने ईसीएल सीएमडी के रूप में नियुक्ति का निर्देश भी उन्हें जारी कर दिया है.

श्री मिश्रा देवरिया उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने आइएसएम से माइनिंग की डिग्री प्राप्त की. वर्ष 2007 में वह बीसीसिएल के ब्लॉक-टू क्षेत्र की जमुनिया कोलियरी में परियोजना पदाधिकारी पद पर रहे और 2008 में ब्लॉक-टू एरिया के जीएम बने. यहाँ उन्होंने अपनी सेवा तीन वर्ष तक दी. उसके बाद बरोरा एरिया में उनका तबादला एरिया जीएम के रूप में हो गया. वह सीसीएल एवं एसईसीएल में अधिकारी के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर चुके है.

Last updated: अगस्त 11th, 2018 by News Desk