Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल ने पालन किया वार्षिक सुरक्षा सप्ताह

खान सुरक्षा महानिदेशालय सेंट्रल तथा ईस्टर्न जोन, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड का वार्षिक सुरक्षा सप्ताह 2018 का आयोजन बुधवार की संध्या कुनुस्तोरिया एरिया स्थित प्रगति स्टेडियम में की गई। इस मौके पर ईसीएल अंतर्गत 14 एरिया द्वारा सुरक्षा विषयों को लेकर अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं।

वहीं उनके द्वारा टेबलों भी निकाली गई है। इस मौके पर ईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा,पीडीजी ईस्टर्न जोन पीके पालीत, ईसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल (ऑपरेशन) एसके झा, डायरेक्टर टेक्निकल (प्रोजेक्ट) एवं प्लैनिंग जेपी गुप्ता, चीफ विजिलेंस अधिकारी आरके अग्रवाल, ईसीएल के जीएम सेफ्टी जेएन विश्वाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम के संयोजक कुनुस्तोरिया एरिया के महाप्रबंधक एके धर, एरिया के पर्सनल मैनेजर अबीर मुखर्जी भी शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा सप्ताह के तहत कोलियरी खदानों में किसी प्रकार की दुर्घटना ना घटे इसके लिए सुरक्षा के मापदंडों को किस प्रकार अपनाया जा सके।

डीजीएमएस के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश का पालन कर किस प्रकार कोयला खदानों को बेहतर तरीका से चलाए जा सके एवं श्रमिकों के द्वारा किस प्रकार माइन्स को बेहतर संचालित किया जाए आदि विषय को लेकर यहाँ पर सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की जा रही है।

Last updated: जनवरी 31st, 2019 by Raniganj correspondent