Site icon Monday Morning News Network

सड़क पर जल छिड़काव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने ईसीएल-झँझरा का कोयला परिवहन ठप्प किया

झांझरा से कोयला लेकर चलने वाले डंपरो को नाकाराकुंदा शिवमंदिर के निवासियों ने सड़क पर रोक कर पानी छिड़काव की मांग की  ।

यहा के निवासियों का कहना था कि झांझरा प्रबंधन को 10 दिन पहले पत्र देकर पानी छिड़काव की मांग की गयी थी लेकिन प्रबंधन के तरफ से कोई पहल नहीं होने के चलते आज बाध्य होकर हमलोगों ने डंपर को रोका है डंपरों को चलने से भारी मात्रा में धूलकण उड़ता है।

आसपास के आवसों दुकानों में धुला पड़ता है जिससे काफी तकलीफ होती है स्थानीय साजिद खान ने कहा कि डंपर मालिक भी उड़ रहे धूलकण से परेशान रहते है लेकिन पानी छिड़काव करने के लिये प्रबंधन पर दबाव नहीं बनाते है।

प्रबंधन का कहना है कि पानी का छिड़काव नियमित होता है और पानी छिड़काव का मात्रा बढ़ाना होगा , पानी छिड़काव का मात्रा बढ़ाने का आश्वासन मिलने के बाद परिवहन चालू हुआ ।

Last updated: नवम्बर 25th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent