पंडावेश्वर। कोलइंडिया के स्थापना दिवस पर कोलकाता में ईसीएल कम्पनी को सर्वश्रेष्ठ भूमिगत कोयला उत्पादन कम्पनी का अवार्ड मिलने से ईसीएल में खुशी देखी जा रही है। कोलइंडिया स्थापना दिवस के अवसर पर कोयला मंत्रालय द्वारा पूरे कोलइंडिया की अनुषंगी कंपनियों में ईसीएल को भूमिगत खदान से सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने के लिये कार्पोरेट स्तरीय सर्वश्रेष्ठ भूमिगत कोयला उत्पादन कम्पनी के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया । यह अवार्ड वीडियो कॉनफ्रेंस के माध्यम सेकोयला एवं खान संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी एवं कोयला एवं खान राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे और कोयला सचिव अनिल जैन की उपस्थिति में कोलइंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा को सौंपा , ईसीएल को यह उपलब्धि हासिल होने से ईसीएल के सभी अधिकारियों और कर्मियों ने खुशी का इजहार किया है। कोलइंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में ईसीएल ने वित्तीय वर्ष 2020-2021 में भूमिगत खदान से कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था। इसलिये इस बड़ी उपलब्धि पर ईसीएल को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
पंडावेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार एजीएम एके आनन्द ,बंकोला क्षेत्र के संजय कुमार साहू ,झांझरा के जीएम एके शर्मा ,सोनपुर बाजारी के आरसीमहापात्रा ने ईसीएल की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए ईसीएल के सीएमडी की कार्यकुशलता और कार्य संस्कृति में सुधार को बताया है।