Site icon Monday Morning News Network

सेवानिवृत के बाद भी कम्पनी को याद आते है अच्छे अधिकारी एवं श्रमिक : महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव

अनिल बख्सी को विदाई देते हुये महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव

पांडेश्वर । कम्पनी में अपने अच्छे कार्य करते हुए सेवानिवृत होने वाले अधिकारी और श्रमिक को कम्पनी याद करती है और उनकी कमी खलती है ।

ईसीएल के महाप्रबंधक गुणवत्ता अनिल बक्शी को सेवानिवृत होने पर सोनपुर बाजारी और विक्रय विभाग के तरफ से आयोजित विदाई समारोह में क्षेत्र के महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने उक्त बातें कही।

इस अवसर पर जीएम ने अनिल बक्शी की कार्य की बखान करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल अच्छा से बिता अपने कार्य के दौरान इन्होंने कोयला की गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं किया । ईसीएल के सभी क्षेत्रों में कोयला की क्वालिटी को जागरूकता अभियान चलाकर कोयला खरीदने वालों को अच्छी गुणवत्ता वाली कोयला देने के लिये दबाव बनाते थे और क्षेत्र के अधिकारी उनकी बात मानते थे । आज के दिन वे सेवानिवृत हो रहे हैं । उनके जाने से तो कम्पनी एक ऐसे अधिकारी को खो रहा है जो सर्वगुण सपंन्न थे ।

ईसीएल के एडवाइजर वीके सिंह ने अनिल बक्शी को एक ईमानदार और कम्पनी का वफादार व्यक्ति बताया और कहा कि उनको सेवानिवृत होने से दुःख तो है लेकिन बाकी बचे जीवन उनका सुखमय बीते यही कामना है ।

एडवाइजर अजीत कुमार मिश्र ने भी अनिल बक्शी को एक सच्चा और कर्मठ अधिकारी बताया ।

इस अवसर पर ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओंमनोमहक नृत्य प्रस्तुत करके उपस्थित अधिकारियों से खूब वाह वाही बटोरी
Last updated: सितम्बर 1st, 2019 by Pandaweshwar Correspondent