Site icon Monday Morning News Network

पांडवेश्वर में ऑटो हब निर्माण के लिये ईसीएल ने दिया 91 लाख की राशि

पांडवेश्वर। ईसीएल ने पांडवेश्वर में ऑटो हब बनाने और राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के विस्तार से प्रभावित दुकानदारों को बसाने के लिये 91 लाख से ज्यादा की राशि का स्वीकृत पत्र पाण्डेश्वर वीडियो को सौंपी ,ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा की अथक प्रयास से सीएसआर स्किम के तहत यह राशि स्वीकृत हुआ है ,और इस राशि से बीएलआरओ कार्यालय के पीछे अधिकृत जमीन पर दुकान।

होटल का निर्माण कराकर प्रभावित हुए दुकानदारों को सौंपी जायेगी, सोमवार 3 जनवरी को सोनपुर बाजारी क्षेत्र के कार्यालय में क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्रा ,विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ,वीडियो अभिषेक मिश्रा, सभापति मदन बाउरी ,कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय की उपस्थिति में ईसीएल द्वारा स्वीकृत राशि का पत्र वीडियो को सौंपा गया।

विधायक ने कहा कि आज का दिन ऐतहासिक है कि पाण्डेश्वर के विकास में ईसीएल ने अपनी भूमिका निभाने का जिम्मा लिया है ,और सीएसआर स्किम के तहत 91 लाख की राशि ऑटो हब के निर्माण के लिये स्वीकृत किया है ,और आज एमओ पर हस्ताक्षर हुआ । ऑटो हब का निर्माण होने से लगभग 300 लोगों को अपना दोबारा रोजगार शुरू करने में मदद मिलेगी ।

Last updated: जनवरी 3rd, 2022 by Pandaweshwar Correspondent