Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल कर्मचारियों को अभी तक नहीं मिला अच्छा मास्क और सेनेटाइजर – शैलेन्द्र सिंह (सीएमएस संगठन मंत्री)

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहाँ पूरे देश में लॉकडाउन है । वहीं दूसरी तरफ कोल इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों की मेहनत से देश थर्मल पॉवर में कोल आपूर्ति कर बिजली व्यवस्था सुचारु किया जा रहा है । ईसीएल सालानपुर क्षेत्र में कईकोलियरी है, जिसमें हजारों की संख्या में ईसीएल कर्मचारी कार्यरत है।

इस कोरोना काल में जहाँ लोगों को घर से निकलने से मना किया जा रहा है वहीं ईसीएल के कर्मचारी कार्य में लगे हुए हैं। ईसीएल कर्मचारियों को अभी तक सेनेटाइजर, मास्क, गलप्स कुछ भी ईसीएल प्रबंधक की तरफ़ से उपलब्ध नहीं किया गया है। और ना ही ईसीएल कॉलोनी में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।

उक्त बातें सालानपुर सीएमएस (एआईंटीयूसी) संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह ने कही, उन्होंने कहा बहुत दिनों से प्रयास किया जा रहा है कि ईसीएल प्रबंधक द्वारा सालानपुर के सभी ईसीएल कर्मचारियों को कोरोना वाइरस से बचाव के लिए सभी आवश्यक सामग्री और कीट उपलब्ध हो, साथ ही ईसीएल कर्मचारी द्वारा जो मशीन या वाहन चलाया जाता है, उसे हमेशा सेनीटाइज किया जाए।

इसके लिए उन्होंने ईसीएल सालानपुर एरिया महाप्रबंधक प्रशांत कुमार से फोन पर वार्ता की है । जिसके बाद महाप्रबंधक प्रशांत कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएगी ओर दो दिनों में ही सभी कॉलोनी और मशीनों को भी सेनीटाइज किया जाएगा ।

Last updated: अप्रैल 10th, 2020 by Guljar Khan