Site icon Monday Morning News Network

11 हजार वोल्ट की चपेट में आकर इलेक्ट्रीशियन की मौत

11 हजार वॉल्ट तार की मरम्मत करने गए ईसीएल कर्मी की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गयी

11 हजार वॉल्ट तार की मरम्मत करने गए ईसीएल कर्मी की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गयी

इसीएल प्रबंधन की लापरवाही एकबार फिर उजागर

ईसीएल सलानपुर एरिया अंतर्गत बंजेमारी कोलयरी में गुरुवार(24 अगस्त) को बिजली की चपेट में आकर मो० फिरोज खान नाम के एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गयी।

11 हजार वोल्ट लाइन की मरम्मत करने पहुचे थे मो० फिरोज खान

प्राप्त जानकारी के अनुसार मो० फिरोज खान(45) सुबह 7:40 बजे कोलयरी में आपूर्ति होने वाली मुख्य 11 हजार वोल्ट लाइन की मरम्मत करने पहुचे थे। इस दौरान वे बिजली के संपर्क में आ गए जिससे वे बुरी तरह से झुलस गए।

घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मृतक मूल रूप से बिहार का निवासी है

मृतक फिरोज खान मूल रूप से बिहार मुजफ्फरपुर का निवासी बताया जाता है|
वे वर्तमान में आसनसोल धदका में रहते थे ,पूरा परिवार बिहार में ही रहते हैं।
घटना की सुचना पाकर मृतक की पत्नी अंगूरी खानम व पुत्र मिराज आज़म खान गाँव से यहाँ के लिए निकल चुके है|मृतक का बड़ा पुत्र सरफ़राज़ खान सऊदी अरब में कार्यरत है|

मुआवजे एवं नियोजन की मांग पर काफी प्रदर्शन हुआ

मृतक के आश्रित को मुआवजे और नियोजन की मांग पर एरिया कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते ईसीएल सहकर्मी

घटना की सुचना पाकर सहकर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए मृतक की शव को बंजेमारी क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष रखकर प्रबंधन के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगाया
सभी प्रदर्शनकारी मुआवजे समेत पीड़ित परिवार को तत्काल नियोजन देने की मांग करने लगे।

सेफ्टी की अनदेखी के कारण घटी घटना

ईसीएल प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

प्रदर्शन करते हुये सहकर्मियों ने बताया की प्रबंधन द्वारा यहाँ आये दिन यहाँ नियन कानून की धजिया उड़ाई जाती है|
मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण के ही कार्य करने को विवश है, जिससे यहाँ दुर्घटना होना आम बात हो चुकी है|
मजदूर हथेली पर जान रखकर यहाँ कार्य करते है|

ट्रेड यूनियन के हस्तक्षेप के बाद मिला नियोजन व मुआवजा

फिरोज खान के आश्रितों को मुआवजा दिलाने के लिए सभी ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि अधिकारी से बात करते हुये।

विभिन्न ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने कोलयरी एजेंट एन के सिन्हा, व मनेजर यु पी चौधरी से वार्ता की ।
ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों की सामूहिक पहल पर मृतक के द्वितीय पुत्र मिराज आज़म खान को तत्काल नियोजन के साथ लगभग 13 लाख 50 हजार बतौर मुआवजा पर सहमती बनी जिसके बाद शव को उठाया गया|
मोके पर बीएम्एस के घनश्याम सिंह, एआईटीयुसी के शैलेन्द्र सिंह, आईएनटीटीयुसी शेषनाथ गिरी समेत अन्य सहकर्मी उपस्थित थे |

फोटो :  कौशिक मुखर्जी
Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Guljar Khan