Site icon Monday Morning News Network

बंजेमारी कोलियरी में पोल से गिरकर ईसीएल विद्युत कर्मी की मौत, कोलियरी डिस्पेन्सरी में नहीं मिली प्राथमिक चिकित्सा

सालानपुर इसीएल सालानपुर अंतर्गत बंजेमारी कोलियरी में स्ट्रीट लाइट ठीक करने के दौरान खंभे से गिरकर इसीएल विद्युत कर्मी बिरेंद्रनाथ मुखर्जी की मौत हो गई। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे बीएन मुख़र्जी पोल पर चढ़कर लाइट ठीक कर रहे थे, इस दौरान अचानक ऊपर से नीचे गिर गये जहाँ मौके पर ही भारी मात्रा में उनके नाक और मुँह से खून निकल रहा था।

तत्काल घायल को इसीएल के वाहन की सहायता से सकतोड़िया इसीएल अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सालानपुर कालीतल्ला का रहने वाला था।

तत्काल नियोजन और इसीएल में नौकरी की दावेदारी कर रही इकलौती पुत्री मधुरिमा मुखर्जी(29) का नाम ईसीएल के सर्विस रिकॉर्ड में नहीं होने से ईसीएल प्रबंधन की द्वारा समय की मांग की गई।

घटनास्थल पर उपस्थित नेतागण

मामले की गंभीरता देख सालानपुर तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह मौके पर पहुँच कर प्रबंधन से वार्ता कर तथा तत्काल विधायक विधान उपाध्याय द्वारा पुत्री मधुरिमा मुख़र्जी को लिखित प्रमाण देने के बाद तत्काल नियोजन दिया गया।


मौके पर उपस्थित आईएनटीटीयूसी के केकेएससी एरिया सचिव डी बबलू ने कहा कि हमलोग ने ईसीएल प्रबंधन से जो भी मांग किया ईसीएल प्रबंधन द्वारा सह शर्त मान लिया गया है,किन्तु घटना कैसे घटी यह जाँच का विषय है, इस पर जाँच की मांग की गई है।

एचएमएस श्रमिक संगठन एरिया सचिव असीम नाग ने बताया कि यह ईसीएल की लापरवाही का नतीजा है, जिसके कारण सालानपुर क्षेत्र में लगातार दुर्घटना हो रही है और श्रमिकों की जान जा रही है, क्षेत्र में प्रबंधन द्वारा सुरक्षा नियमों को ताख पर रखकर श्रमिकों से कार्य करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा बंजेमारी इसीएल डिस्पेंसरी सिर्फ दिखावे के लिए रह गयी है यहाँ न ही एम्बुलेंस की व्यवस्था है और न ही ऑक्सीजन की । श्रमिक को प्राथमिक उपचार भी यहाँ नहीं मिल पाता है। आज की घटना में भी यही हुआ है। इसकी जिम्मेवार इसीएल प्रबंधन है।

मामले को लेकर तृणमूल कॉंग्रेस नेता एसबी पांडेय ने कहा कि हमलोग इस विषय पर प्रबंधक से बात कर तुरन्त जाँच और करवाई की मांग करेंगे और तत्काल उनके परिवारों को सभी सुविधा मिले इसका प्रबंध किया जाएगा।

मौके पर ईसीएल प्रबंधक की तरफ से एरिया पीएम शाधू खाँ, पीएम स्यमल चक्रवर्ती, मोहनपुर पीएम संदीप कौशिक, बंजेमारी कोलियरी एजेंट एमएम कुमार, मैनेजर एम कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। यूनियन की ओर से धनंजय सिंह(आईएनटीटीयूसी), शैलेन्द्र सिंह(एआईंटीयूसी), विजय सिंह, मन्नू सिद्दीकी उपस्थिति थे।

Last updated: जून 26th, 2020 by Guljar Khan