Site icon Monday Morning News Network

सीएसआर कोष से जरूररतमन्द परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण कर रहा है ईसीएल

ईसीएल – पाण्डेश्वर । लॉकडाउन और कोरोना महामारी में पांडेश्वर क्षेत्र की ओर से सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा द्वारा चलाये गये मिशन सुदेश मितवा के तहत चिन्हित जगहों जहाँ गरीब परिवार और जरूररतमन्द रहते हैं , वहाँ खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम और सीएसआर अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि पांडेश्वर क्षेत्रीय प्रबंधन मिशन सुदेश मितवा के तहत सीएसआर कोष से जरूररतमन्द परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण कर रहा है और एक परिवार के बीच 5 k.g चावल 1 kg मंसूर दाल 1 kg चीनी 1 लीटर सरसो तेल 1 kg सर्फ 1 साबुन 1 kg नमक 100 ग्राम हल्दी पाउडर 100 ग्राम धनिया पाउडर दिया जा रहा है। ताकि एक सप्ताह तक कम संख्या वाले परिवार की जरूरत पूरा हो सके इसके अलावा क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी भी अपने आर्थिक सहयोग से क्षेत्रीय कार्यालय में दोपहर का भोजन की मुफ्त में करवा रहे है ।

यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा जबतक कोरोना और लॉक डाउन से निजात नहीं मिल पाती है।

Last updated: अप्रैल 30th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent