Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल पांडेश्वर क्षेत्र के तरफ से स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे में बताया गया

विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुये सीएसआर टीम

पांडेश्वर ।ईसीएल में चल रहे 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा के 12वे दिन पांडेश्वर क्षेत्र के तरफ से स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे में बताया गया और क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय के संदेश को बताया गया ।

क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में गयी टीम ने केन्द्रा पंचायत के जयपुरिया हाई स्कूल में स्वच्छता के प्रति छात्र-छात्राओंको बताया गया स्वक्छ समाज और स्वच्छता बारे में बताते हुए सीएसआर अधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओंको अपने आसपास में साफ सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करना चाहिए और अपने से भी सफाई के प्रति जागरूक रहना चाहिए तभी हम स्वस्थ रहकर स्वक्छ समाज की कल्पना कर सकते है ।

क्षेत्र के महाप्रबंधक कहते है कि हम सभी को सफाई को अपने अंग का हिस्सा बना लेने की जरूरत है और इसको पखवाड़ा में नहीं बल्कि वर्षों भर स्वच्छता को लेकर जागरूक होंने के साथ लोगों को जागरूक करना होगा तभी ये मिशन कामयाब होगा । बैधनाथपुर पंचायत के रखाचंद्र बालिका विद्यालय में भी स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

Last updated: जून 27th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent