Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल ने सलानपुर को दिये 72 लाख रुपये

ई सी एल के सी एस आर फण्ड के तहत पथ निर्माण कार्य का विधायक ने किया उद्घाटन

सलानपुर: इ सी एल सलानपुर एरिया के तत्वधान में गुरुवार को सी एस आर स्कीम के तहत सलानपुर ब्लाक अंतर्गत आचडा गाव से लेकर आलकुसा तक बनने वाली 2 किलोमीटर पी सी सी सड़क निर्माण कार्य का बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने विधिवत उद्घाटन किया| ईसीएल द्वारा सी एस आर स्कीम से बनायीं जा रही 2 किलोमीटर सड़क निर्माण में प्रबंधन द्वरा सलानपुर पंचायत समिति को कुल 72 लाख 59 हजार 845 रूपए आवंटित की गयी है, साथ ही ठेकेदार को यह सड़क को 3 माह के अन्दर निर्माण करने का आदेश दिया गया है।

उद्घाटन समारोह के दौरान सलानपुर प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी तपन सरकार, सलानपुर पंचायत समिति सभापति स्यामल मजुमदार, सलानपुर प्रखंड अध्यक्ष मो० अरमान , ईसीएल  सलानपुर (ए जी एम्) आर के सेठ, पी करकेट्टा (ए पी एम्), अभिनन्दन दास कम्युनिटी डेप्लोप्मेंट अधिकारी (ईसीएल) सलानपुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विधायक विधान  उपाध्याय ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि  किसी भी क्षेत्र के सवार्निम विकाश में साझा बल और सहयोग की आवश्यकता होती है। ईसीएल  प्रबंधन सलानपुर से लाखो टन प्रतिवर्ष कोल उत्खनन करती है| जिसके मुनाफे का 2% समाज कल्याण में खर्च किया जाता है| आज उसी इ सी एल के सी एस आर मद से तथा सलानपुर पंचायत समिति के निरंतर प्रयास से इस सड़क की निर्माण हो रही है, आस-पास गाव में निवास करने वाले हजारो लोगो को यह पी सी सी सड़क बनने से लाभ मिलेगी| उन्होंने कहा की पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार भी निरंतर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कर रही है|

जनकल्याण के लिए ईसीएल हमेशा तत्पर : सलानपुर एरिया जी एम्, जे एन बिस्वाल

इस सम्बन्ध में इ सी एल सलानपुर एरिया जी एम्, जे एन बिस्वाल ने बताया की प्रबंधन आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो को सी एस आर फण्ड से लगातार विकास कर रही है उन्होंने बताया की आने वाली समय में पेय जल, स्ट्रीट लाइट, समेत बोर वेल आदि सलानपुर प्रखण्ड के दर्जनों गावो में सी एस आर मद से लगाये जाने की योजना है जिसके लिए इ सी एल सलानपुर प्रबंधन निरंतर कार्य कर रही है आज के इस सड़क से क्षेत्र के हजारो लोग लाभाविंत होंगे|

इस मोके पर तृणमूल युवा नेता भोला सिंह, आईएनटीटीयुसी यूनियन नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव, आचडा उपप्रधान हरेराम तिवारी, सामडीह प्रधान बिना दे, फुल्बेदिया पंचायत प्रधान फुलमुनी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे|

Last updated: नवम्बर 2nd, 2017 by Guljar Khan