Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के निजी सुरक्षा कर्मियों को पाँच महीने से नहीं मिला है वेतन , कार्यालय घेराओ कर प्रदर्शन

अपनी मजदूरी के लिए प्रदर्शन करते हुये ठेका श्रमिक

पहले काम मिलने के लिए संघर्ष और अब वेतन के लिए

ईसीएल पांडेश्वर क्षेत्र में तैनात ओरियन कम्पनी के निजी सुरक्षा कर्मियों ने वेतन भुगतान , पीएफ का पैसा जमा करने समेत अन्य कई मांगों को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय पांडेश्वर के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और गेट को बन्द करके किसी भी अधिकारी को कार्यालय में नहीं जाने दिया ।

निजी सुरक्षा कर्मी राजेश राय का कहना था कि हमलोगों को 5 महीना से वेतन नहीं मिला है अब परिवार चलाना मुश्किल हो गया है । पूजा करीब है लेकिन ओरियन कम्पनी के आदमी कुछ नहीं सुन रहे है । क्षेत्रीय प्रबंधन जबतक कोई कड़ा रूप अख्तियार नहीं करेगा तब तक वेतन नहीं मिलेगा ।

क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम के पास जाकर निजी सुरक्षा कर्मियों ने अपनी समस्या बताई जिसमें ड्यूटी ड्रेस, जूता, पीएफ का पैसा समय पर जमा करना, ड्यूटी प्वाइंट पर सुरक्षा कर्मियों को रहने के लिये घर देना, मेडिकल इंतजाम देना समेत कई मांगे शामिल थी ।

कार्मिक प्रबंधक ने निजी सुरक्षा कर्मियों को आश्वस्त किया कि हमलोग वेतन भुगतान करेंगे लेकिन ओरियन कम्पनी की दायित्व बनती है कि वे आपलोगों की मांगों को पूरा करे कार्मिक प्रबंधक ने कहा कि उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के बाद वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दिया जायेगा ।

Last updated: सितम्बर 23rd, 2019 by Pandaweshwar Correspondent