Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल सीएमडी का तीन दिवसीय राजमहल दौरा का दिखेगा असर

पांडवेस्वर। ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा का तीन दिवसीय राजमहल दौरा का असर रैयतों पर दिखने लगा है। अपना दौरा के क्रम में सीएमडी ने जहाँ श्रमिकों के रहने वाले आवासों और अस्पताल का अहले सुबह निरीक्षण किया। फिर बसडीहा रैयतों के साथ प्रथम बार उनके साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनी और प्रत्येक व्यक्ति से संवाद किया। डुमरिया गाँव में भी सीएमडी ने पुनर्वास स्थल पर जाकर जमीन देने वालों से भी संवाद किया। सीएमडी मिश्रा के सामने गाँव वालों ने अपनी सभी समस्याओं को खुलकर रखा। सीएमडी ने अपनी लोहंडिया बस्ती का भी संध्या समय दौरा किया मन्दिर में जाकर पूजा अर्चना किया फिर लोहंडिया बस्ती के रैयतों से बातचीत किया। उनकी समस्याएं सुनी और तुरंत समाधान का आदेश सबंध अधिकारियों को दिया। सीएमडी द्वारा ठेका का कार्य स्थानीय बेरोजगार युवकों को देने की घोषणा से गाँव वालों ने खुशी भी जताई ।

लोहंडिया बस्ती के एक ग्रामीण ने बताया कि इतने बड़े अफसर को हमलोगों के साथ बातचीत करने में कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने सभी को सुना , लेकिन राजमहल के अधिकारी घमंडी है हमलोगों की सुनते ही नहीं है। सीएमडी की राजमहल की तीन दिवसीय दौरा को रैयतों और गाँव वालों ने सफल बताया और कहा कि सीएमडी सर के बातों पर विश्वास किया जा सकता है ।

Last updated: अगस्त 28th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent