Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के सीएमडी ने किया पांडेश्वर क्षेत्र का दौरा

पांडेश्वर । ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने शुक्रवार को पांडेश्वर क्षेत्र का दौरा के क्रम में खुट्टाडीह कोलियरी में बैठने वाली कण्टीयूनर मशीन को खदान में उतारने की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लेने के साथ कण्टीयूनर मशीन उतारने वाली इंकलाइन को देखने के साथ खुट्टाडीह कोलियरी पिट समेत आसपास का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के क्रम में सीएमडी ने बेकार पड़ी मशीनरी सामानों को ऑक्शन करने की दिशा में कार्यवाही नहीं करने और और साफ सफाई पर ध्यान नहीं देने पर जीएम समेत डीजीएम , प्रबंधक सभी अधिकारियों के फटकार भी लगाई। इन अधिकारियों को सीएमडी ने इतना तक कहा कि कम्पनी लोन लेकर वेतन भुगतान कर रही है और तुमलोग इतनी बेकार पड़ी मशीनरी सामान को आक्सन नहीं कर रहे हो । आक्सन के लिये बनी नयी नीति को नहीं जानने पर भी फटकार लगाई विद्युत पोल के नीचे मापदंड खरा नहीं होंने पर भी क्लास लिया । कण्टीयूनर मशीन से कबतक उत्पादन शुरू करने के सवाल पर सीएमडी ने जीएम ,डीजीएम ,और अभियंता से समय निर्धारित करने की बात कही।

उसके बाद सीएमडी ने खुट्टाडीह ओसीपी का जायजा लिया और डीजीएम प्रमोद कुमार से कोयला उत्पादन गति बढ़ाने की दिशा में तेजी लाने की बात कही डीजीएम प्रमोद कुमार ने बेलपहांडी गाँव वालों द्वारा बार-बार समस्या उत्पन्न करने की समस्या सीएमडी को बताई ,फिर सीएमडी ने खुट्टाडीह स्थित होगो क्लब में क्षेत्र के सभी कोलियरियों के डीएमएम ,प्रबंधक ,सर्वे अफसर से अलग बुलाकर कोयला उत्पादन समेत अन्य मुद्दों विस्तार से चर्चा करने के बाद कोयला उत्पादन बढ़ाने में बाकी बचे महीनों में जोर लगाने की बात कही और जो भी सामग्री की जरूरत हो लाकर कोयला उत्पादन बढ़ाये कम्पनी पैसा देगी ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक एके धर ,ऊपर महाप्रबंधक कुमुद मिस्त्री ,डीजीएम कृष्णा प्रसाद ,एके राय,अनिल कुमार ,क्षेत्रीय अभियंता डीके सिन्हा ,प्रबंधक विद्युत बनर्जी,सजंय कुमार ,कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ,सर्वे अधिकारी मुकुल चटर्जी, के अलावा अभियंता ,मनोज सन्थवाल समेत सभी कोलियरियों के अधिकारी उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 8th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent