Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के सीएमडी छुट्टी के दिन पहुंचे सोनपुरबाजारी , अवकाश के दिन भी कोलियरी क्षेत्रों का दौरा लगातार जारी है

पांडेश्वर । ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा का कोयला उत्पादन बढ़ाने और कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने को लेकर अवकाश के दिन भी कोलियरी क्षेत्रों का दौरा लगातार जारी है ।

पिछले रविवार 17 नवंबर को पांडेश्वर क्षेत्र का दौरा करने के बाद सीएमडी ने रविवार को सोनपुर बाजारी क्षेत्र का दौरा किया और आईसीएल पैच पहुँच कर नक्शा के माध्यम से कोयला उत्पादन कार्य को देखने के बाद महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव और पैच प्रबंधक राशिद खान को कोयला उत्पादन की रफ्तार बढ़ाने की दिशा में कार्य तेज करने की बात कही ।

सीएमडी ने खदान में जाकर कोयला उत्पादन को देखा और मशीनों को लगाने की स्थिति से भी अवगत हुए और सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिये दिशा निर्देश दिया ।

सीएमडी ने कहा कि अधिकारी प्रत्येक दिन खादान का निरीक्षण करे और ऊपर से मिट्टी की गिरने की संभावना को हरदम जाँच करे और बाजारी परियोजना को जो 12 मिलियन टन का लक्ष्य मिला है उसे हर हाल में पूरा करे , अगर किसी सामग्री की कमी हो तो वह उपलबध करायी जायेगी लेकिन बढ़ती कोयला की मांग को पूरा करने के लिये कोयला मंत्रालय और कोलइंडिया प्रबंधन लगातार दबाव बना रहा है इसलिये सभी को बाकी बचे 4 महीना में कोयला उत्पादन गति को बढ़ाते हुए अपना लक्ष्य को हर हाल में पूरा करे । इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी ।

पैच प्रबंधक को दिसम्बर महीना से अपनी गति बढ़ाने की बात कही , जिसको पैच प्रबंधक ने स्वीकार किया और लक्ष्य को पूरा करने की बात सीएमडी से कही ।

क्षेत्र के महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने भी कोयला उत्पादन गति को बढ़ाकर लक्ष्य को प्राप्त करने की भरोसा सीएमडी को दिया । सीएमडी ने डंपर चलने वाले रास्ते की स्थिति ठीक नहीं रहने पर फटकार भी लगाई । इस अवसर पर सोनपुर बाजारी के सभी अधिकारी और सर्वे अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Last updated: नवम्बर 24th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent