Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ सीईओ का मिला खिताब

पांडेश्वर। ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा को फिर सर्वश्रेष्ठ सीईओ के सम्मान से नवाजा गया है। इस बार एचआर ओरिएंटेशन के तरफ से वर्ष 2021 का सर्वश्रेष्ठ सीईओ का पुरस्कार दिया गया है। सर्वश्रेष्ठ सीईओ का पुरस्कार मिलने पर ईसीएल के कार्मिक निदेशक विनय रंजन ,तकनीकी निदेशक बी वीरा रेड्डी समेत सभी निदेशकों और क्षेत्रों के महाप्रबंधकों ने खुशी का इजहार किया है। सीएमडी पिसी मिश्रा को टाइम्स एसेंट के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वर्ल्ड एचआरडी कॉंग्रेस, वर्ल्ड लीडरशीप एवं बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर द्वारा कोरोना काल में कंपनी को ,स्थायित्व प्रदान करने, इच्छित व उद्देश्ति समग्र गुणवत्ता कायम रखने, मानव संबंधों में सुधार व कार्य क्षेत्र में मनोबल में वृद्धि करने, व्यवसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रशासन तथा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) का सचेत निवर्हन के लिए ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के अध्यक्ष-सह निदेशक (अप्रनि/ सीएमडी) प्रेम सागर मिश्र को मानव संसाधन अनुकूलन में वर्ष का मुख्य कार्यकारणी अधिकारी (CEO with HR Orientation) के सम्मान से नवाजा गया है,

उल्लेखनीय है कि मानव संसाधन प्रबंधन प्रभाविकता निर्धारण हेतु ईसीएल के सीएमडी मिश्र ने अपने कंपनी के प्रत्येक क्रिया को परिणाम उन्मुख बनाने के लिए मिशन रूपक पहल की, जो कंपनी के संकल्प में शक्ति का संचार किया है, जिनके नाम है। मिशन देशी, सुदेश, सुदेश मितवा, इंद्रधनुष, संबंध, संजीवनी, सुमित, मितवा, जटायु, जागरण, एवं धरोहर, सुधार निरंतर अनवरूद्ध प्रगतिमान रहे, इसके लिए ईसीएल सीएमडी ने कंपनी में ई अधिगम पोर्टल ‘ईसीएल गुरूकुल’ का शुभारंभ किया ताकि कंपनी कर्मियों में सांगठनिक ज्ञान व कुशलता का संवर्धन हो सके, कंपनी कर्मियों में अंतर्विवेक जागरण की प्रक्रिया हेतु मिशन इंद्रधनुष के, तहत अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय महत्त्व के दिवसों के आयोजन एवं भारतवर्ष के पर्वों व त्यौहारों को श्रद्धापूर्वक मनाने से कंर्मियों में कंपनी के प्रति अपनत्व की भावना की जागृति हुई है।

कंपनी के सीएमडी को सर्वश्रेष्ठ सीईओ के सम्मान की प्राप्ति पर पूरे ईसीएल परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई है, और कोलकर्मियों और मजदूर संगठनों ने भी अपने कम्पनी के मुखिया को सर्वश्रेष्ठ सीईओ का पुरस्कार मिलने पर खुशी का इजहार किया ।

Last updated: फ़रवरी 22nd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent