Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के नए कार्मिक निदेशक का केकेएससी ने किया स्वागत

डीपी का स्वागत करते हरेराम सिंह

पांडेश्वर -ईसीएल के नये कार्मिक निदेशक विनय रंजन का स्वागत मुख्यालय में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के प्रतिनिधियो ने महामंत्री हरेराम सिंह के नेतृत्व में किया. जिसमें पांडेश्वर क्षेत्र के केकेएससी अध्यक्ष बीड़ी विश्वकर्मा, सचिव महेंद्र सिंह के अलावा केकेएससी के इंद्राशन मिश्रा, मलय घोष भी उपस्थित थे. नये कार्मिक निदेशक का स्वागत करते हुए महामंत्री ने कहा कि केकेएससी ईसीएल में सर्वाधिक श्रमिक सदस्य वाला संगठन है और कम्पनी के हितों के साथ संगठन कार्य करता है. श्रमिकों की जायज मांगो को लेकर प्रबंधन से जहाँ झगड़ा होता है

कोयला उत्पादन में सभी श्रमिक एकजुटता के साथ प्रबंधन का साथ भी देते है और ये संगठन बन्द की राजनीति से दूर रहता है. कार्मिक निदेशक ने कहा कि ईसीएल की हितो को ध्यान में रखते हुए श्रमिकों के जायज मांगो को कम्पनी पूरा करेगी और हमलोगों को मिलकर कम्पनी के लिये कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर कार्य करना होगा, कम्पनी बचेगी तभी हमलोग भी बचेगे. बीडी विश्वकर्मा ने बताया कि नये कार्मिक निदेशक एक सुलझे हुए व्यक्ति है और उनका जन्म भी केंद्रीय अस्पताल कल्ला में हुआ है, इसलिये वे बंगाल की संस्कृति से अवगत है और उनकी सोच कम्पनी को बहुत दूर तक ले जायेगी.

Last updated: अगस्त 29th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent