Site icon Monday Morning News Network

कैंसर जागरूकता के लिए ईसीएल की विप्स शाखा ने लगाए विशेष शिविर

नियामतपुर(5/1/2018) :- हमारे देश में हर 8 मिनट में एक महिला की मौत सर्विकल कैंसर से हो जाती है। तंबाकू से होने वाली बीमारियों के कारण प्रतिदिन लगभग 2500 लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं। वर्ष 2010 में मरने वाला हर पांचवां पुरुष धूम्रपान की वजह से मारा गया। और हर साल 7 लाख से ज्यादा लोग कैंसर का शिकार हो रहे हैं। यह सभी आंकड़े भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के हैं, जो बताते हैं कि कैंसर जैसी गंभीर एवं घातक बीमारी भारत के मानव संसाधन का कितना बड़ा नुकसान कर रही है। विशेषज्ञों की माने तो ज्यादातर कैंसर पीड़ितों की मौत जानकारी के अभाव एवं सही समय पर इलाज न होने की वजह से होती है। इसके मद्देनज़र ईसीएल एक पहल करते हुए कैंसर जागरूकता शिविरों का आयोजन कर रही है। इस क्रम में पहला शिविर आसनसोल-जीटी रोड़ के सतासा मोड़ पर पर फेयर एजुकेशन पॉइंट स्कूल में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के कार्मिक निदेशक श्री के एस पात्र ने की।

कैंसर लाईलाज नहीं रह गया है, बशर्ते इसकी पहचान एवं ईलाज सही समय पर शुरू हो जाए

इस दौरान श्री पात्र ने कहा कि आम जनमानस में जागरूकता के उद्देश्य से ईसीएल की विप्स शाखा -वुमन इन पब्लिक सेक्टर- कैंसर जागरूकता के लिए तीन शिविरों को आयोजन कर रही है। इस प्रयास के माध्यम से ईसीएल के विषेशज्ञ डॉक्टर स्थानीय जनता, विशेषकर महिलाओं को कैंसर की रोकथाम एवं ईलाज से संबंधित जानकारी देंगे। शिविर में आए प्रतिभागी सवाल-जवाब के जरिए भी डॉक्टरों से अपनी शंका का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज मेडिकल साइंस के उन्नत हो जाने की वजह से कैंसर लाईलाज नहीं रह गया है, बशर्ते इसकी पहचान एवं ईलाज सही समय पर शुरू हो जाए। ईसीएल में कई ऐसे कर्मी हैं, जिन्होंने समझदारी और हिम्मत का परिचय देते हुए कैंसर को हरा दिया। शिविर में ईसीएल की महाप्रबंधक श्रीमती आर पी बारला, वरिष्ठ प्रबंधक श्री राम समेत कई कर्मी मौजूद थे, जो कैंसर का शिकार हुए, लेकिन समय पर इलाज हो जाने की वजह से आज स्वस्थ हैं और देश की उर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए ईसीएल में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं। श्रीमती बारला एवं श्री राम की आपबीती खुद उनके मुंह से सुनकर शिविर में आए प्रतिभागियों को काफी प्रेरणा मिली।शुक्रवार को आयोजित हुए शिविर में सोदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री एम के जोशी एवं माइंस रेस्क्यू स्टेशन के महाप्रबंधक श्री सुशांत बैनर्जी भी मौजूद थे। शिविर में ग्रामीणों को विषय से जुड़े प्रेजेंटेशन दिखाए गए। ग्रामीण महिलाओं ने क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेता महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया। विप्स की अध्यक्षा डॉ. चैताली बसु, सांकतोड़िया अस्पताल के डॉ. पंकज मंडल एवं डॉ. अरिजीत बैनर्जी, डॉ. ईरा हल्दार, श्रीमती स्वपना मंडल एवं श्रीमती मिताली गोस्वामी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। अगले शिविरों का आयोजन 8 जनवरी को पुरुलिया जिले के नितुरिया गांव में एवं 11जनवरी को नियामतपुर के दिशा जनकल्याण केंद्र में होगा।

Last updated: जनवरी 6th, 2018 by News Desk