Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल बेगुनिया ओसीपी में डंपर की चपेट आकर युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर उत्पादन ठप

बाराबनी। इसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत गौरंगडीह बेगुनिया ओसीपी में सोमवार की सुबह डंपर की चपेट में आकर एक स्थानीय युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मृत युवक बाराबनी थाना अंतर्गत जामग्राम खोड़ाबर ग्राम निवासी आंतरिक मंडल(32) के रूप में पहचान हुई है, वह सोमवार को खदान से अवैध रूप से कोयला लेने आया था।

इसी क्रम में खदान में संचालित 10 चक्का डंपर की चपेट में आ गया जिसमें युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । क्षेत्र में खबर फैलते ही स्थानीय लोगों का घटना स्थल पर जमावड़ा लगने लगा एवं स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर ही शव के साथ इसीएल प्रबंधन से मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए उत्पादन ठप कर दिया। मामले को बढ़ता देख इसीएल सुरक्षा बल, सीआईएसएफ जवान एवं बाराबनी पुलिस घटना स्थल पर भारी संख्या में पहुँचे । इसीएल प्रबंधन द्वारा पचास हजार रुपए की मुआबजा देने के बाद मामला शान्त हुआ जिसके बाद पुलिस द्वारा मृत्यु युवक के शव को उठाया जा सका।

पूरे प्रकरण में बेगुनिया ओसीपी का कार्य घंटों प्रभावित रहा। इधर पूरी घटना के विषय में स्थानीय लोग एवं इसीएल प्रबंधन कुछ में बताने से बचते रहे। हालांकि घटनाक्रम से इसीएल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहें है, इसीएल की सुरक्षित स्थान में भारी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद भी कोई बाहरी व्यक्ति कैसे प्रवेश कर गया, क्षेत्र में कोयला तस्करी में निरंतर नकेल कशने के बाद भी लोगों में पुलिस का भय समाप्त हो चुका है, ऐसे घटना घट जाने के बाद अक्सर यहाँ पुलिस मूकदर्शक की भूमिका निभाते है। फ़िलहाल घटना के बाद पुलिस द्वारा शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल स्थित जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Last updated: मार्च 8th, 2021 by Guljar Khan