Site icon Monday Morning News Network

शानदार प्रतियोगिता के लिए झांझरा प्रबंधन को बधाई, पांडेश्वर और सातग्राम क्षेत्र बना संयुक्त चैम्पियन

ईसीएल अंतर क्षेत्रीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन झांझरा क्षेत्र के खुदीराम बोस खेल मैदान में पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि त्रिशक्ति महिला मण्डली की अध्यक्षा सह मिसेस सीएमडी पूनम मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थी।

इस अवसर पर उन्होंने खेल-कूद को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की बात कहते हुए कहा कि सभी को यानि महिला-पुरुष, युवा-युवती को जीवन में खेल को हिस्सा बना लेने की जरूरत है, ताकि हम स्वस्थ्य रहे और स्वस्थ सोच हो और ये सब हो जाने से हम अपने क्षेत्र में आसानी से मंजिल को छू सकते है।

उन्होंने खेल में हार को एक चैम्पियन बनने का जज्बा बताया और वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शानदार ढंग से आयोजन करने पर झांझरा प्रबंधन को बधाई दिया। कार्मिक निदेशक विनय रंजन, तकनीकी निदेशक जेपी गुप्ता, वित्त निदेशक संजीव सोनी,मुख्य सतर्कता अधिकारी आरसी अग्रवाल ने भी अपने बिचार व्यक्त किये।

दो दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में ईसीएल की सभी क्षेत्रों के श्रमिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। पांडेश्वर क्षेत्र और सातग्राम क्षेत्र सभी प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए संयुक्त विजेता बना। काजोड़ा क्षेत्र उप विजेता रहा। पांडेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय के साथ खिलाड़ियों ने पूनम मिश्रा से विनर ट्रॉफी लिया।

इस दौरान केंद्रीय मजदूर संगठनों के एसके पांडेय, आरसी सिंह, धनंजय पांडेय, नागेंद्र सिंह, चंडी बनर्जी समेत केकेएससी के हरेराम सिंह के अलावा गणेश बनर्जी समेत अन्य मजदूर संगठनों के नेता, ईसीएल के जीएम सीएसआर, सुरक्षा प्रमुख समेत सभी क्षेत्रों के जीएम पीएम उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 5th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent