Site icon Monday Morning News Network

मारपीट को लेकर ईसीएल अधिकारियो ने की बैठक

बैठक करते अधिकारी

नियामतपुर -ईसीएल सोदपुर क्षेत्र के धेमोमेन कोलियरी अंतर्गत सी-टाइप क्वार्टर को खाली करवाने के विरोध में बुधवार की सुबह डीजीएम कार्यालय में कुछ स्थानीय लोगों ने जमकर तोड़फोड़ करते हुए ईसीएल अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद देर संध्या डीजीएम कार्यालय में कोल माइंस ऑफिसर एशोसिएशन ऑफ़ इंडिया (सीएमओएआई) के पदाधिकारियो ने बैठक कर विचार-विमर्श किया साथ ही इस निंदनीय घटना की लिखित शिकायत ईसीएल के सीएमडी, डीपी, महाप्रबन्धक को दिया गया. उच्च अधिकारियों से आग्रह किया गया कि इस तरह से दिन-दहाड़े अधिकारियों की पिटाई व तोड़-फोड़ करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी करवाई कि जाए. यदि ऐसा नहीं किया गया तो भविष्य में अधिकारियों को काम करने में काफी असुविधा उत्पन्न होगी. बैठक में सी.एम.ओ.ए.आई के आल इंडिया ओर्गानाईजिंग सचिव नन्द दुलाल सिंघो, सोदपुर शाखा के अध्यक्ष मुकेश कुमार जोशी, जेसी राय, समेत काफी संख्या में एशोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित हुए. इस घटना के विषय पर एशोसिएशन के नन्द दुलाल सिंघो ने कहा कि इस तरह की घटना होना काफी दुखत है और अतरिक्त पुलिस आयुक्त को इसकी लिखित शिकायत की गई है. इस घटना में हमलोगों को न्याय मिलनी चाहिए.

Last updated: अप्रैल 26th, 2018 by News Desk