क्वार्टर खाली करवाने आये तो पीटेंगे
नियामतपुर -ईसीएल सोदपुर क्षेत्र के धेमोमेन कोलियरी के सी टाइप क्वार्टर खाली करवाने के विरोध में धेमोमेन स्थित डीजीएम कार्यालय में बुधवार की सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने जमकर तोड़-फोड़ की साथ ही ईसीएल अधिकारियों को पिटा. घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने आकर धेमोमेन स्थित डीजीएम कार्यालय के भीतर घुसकर जो अधिकारी सामने दिखे उसकी जमकर पिटाई कर दी और कहा क्वार्टर खली नहीं करेंगे और जो कोई क्वार्टर खाली करवाने आयेगा उसे साथ मारपीट कर भगा दिया जाएगा.
एक अधिकारी की हालत गंभीर
घटना के दौरान पर्सनल डिप्टी मेनेजर सुनील कुमार खड़े एवं ईसीएल कर्मचारी सह टीयूसीसी यूनियन नेता बालेश्वर गिरी बीच बचाव करने आये थे उनकी भी उपद्रवियों ने जमकर पिटाई कर दी. जिन्हें सांकतोड़ीया स्थित ईसीएल अस्पताल में ले जाया गया लेकिन हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें कल्ला अस्पताल भेज दिया. साथ ही डीजीएम राम अवतार राम के साथ भी मार पिट किया गया. इसकी सूचना आसनसोल साउथ थाना, सीआईएसऍफ़ एवं ईसीएल सुरक्षा अधिकारी को दी गई. जिसके बाद सभी घटना स्थल पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली और अपराधियों को तुरंत पकड़ने का आश्वासन दिया. ईसीएल सोदपुर क्षेत्र के सभी कोलियरी प्रबन्धक व डीजीएम घटनास्थल पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली और इस तरह की घटना होने का निंदा करते हुए कहा कि खुले आम ईसीएल अधिकारीयो की पिटाई कर देना ये दादागिरी से कम नहीं. उसके बाद अधिकारियों द्वारा घंटों मीटिंग करने के बाद इसकी लिखित शिकायत आसनसोल साउथ थाना को दी.
बाहर निकले तो जान से मार देंगे
इस घटना के विषय पर धेमोमेन डीजीएम राम अवतार राम ने कहा विगत कुछ दिन पहले ईसीएल के क्वार्टर में अवैध रूप से रह रहे लोगों को सीआईएसऍफ़ द्वारा मौखिक रूप से क्वार्टर खाली करने को कहा गया था. जिसके बाद आज सुबह 10 बजे अवैध क्वार्टर में रह रहे कुछ लोगों ने आकर डीजिएम कार्यालय में तोड़फोड़ कर अधिकारियों की पिटाई कि और खुले आम धमकी दी गई है कि कार्यालय से बहार निकलने पर जान से मार दिया जाएगा. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के धेमोमेन इलाके में खुले आम ईसीएल अधिकारियों की पिटाई कर धमकी दी जा रही है और पुलिस-प्रशासन लापरवाह बनी बैठी है. जबकि ईसीएल की आधा से अधिक क्वार्टर में अवैध रूप से लोग रहते है और ईसीएल के अधिकारियों को धमकाते है मर पिट करते है. जो सरा सर गलत है. दिनेश नोनिया, सोनू नोनिया, गौरभ नोनिया, राजा नोनिया, के खिलाफ लिखित शिकायत साउथ थाना में दिया गया. आज शाम को धेमोमेन डीजीएम कार्यालय में जेसीसी की बैठक की गई. जिसमें सुबह हुई घटना के विषय पर घंटों चर्चा किया गया.
बजरंग क्लब के थे सदस्य
उल्लेखनीय है कि सोदपुर एरिया के धेमोमेंन कोलियरी एजेन्ट कार्यालय में बुधवार की सुबह स्थानीय बजरंग क्लब के दिनेश नोनिया उर्फ मैना के नेतृत्व में दर्ज़नो सदस्यों ने धावा बोलते हुये पीएम सुनील खड़े ओर डिस्पैच अधिकारी बालेश्वर गिरी की पिटाई कर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना को लेकर अफरा तफरी का माहौल बन गया था. घायल पीएम सुनील खड़े और बालेश्वर गिरी को धेमोमेंन स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार करा कर ईसीएल के सकतोड़िया अस्पताल भेजा गया. जहाँ डाक्टरों ने जाँच कर स्थिति की देखते हुये पीएम खड़े को गौरी देवी दुर्गापुर और बालेश्वर गिरी को ईसीएल के कल्ला अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. मामले को लेकर प्रबंधन ने ईसीएल के सभी उच्च अधिकारी को सूचित किया है. घटना के बाद से ही धेमोमेंन कोलियरी का डिस्पैच बंद पड़ा रहा. घटना को लेकर धेमोमेंन के डीजीएम राम अवतार राम ने आसनसोल पुलिस को सूचित किया और आरोपी युवकों के बिरुद्ध लिखित शिकायत की.
घटना से अधिकारी सहमे हुए है
मामला धेमोमेंन कोलीयरी स्थित सीपी धावड़ा में एक कवर्टर के दखल को लेकर हुआ है. जब ईसीएल प्रबंधन की ओर से बजरंग क्लब को मौखिक तौर पर खाली करने की बात की. क्लब के सदस्यों ने मामले का विरोध करते हुये अधिकारियों की पिटाई कि ओर कानूनी कार्यवाही कि बात पर कहा कि बाहर निकलोगे तो गोली मार देंगे. मामले को लेकर पीएम खड़े ने बताया कि बुधवार की सुबह जब हम डीजीएम कार्यालय में थे इसी दौरान हम पर हमला किया गया. हमे बचाने के लिए बालेश्वर गिरी आये तो उनको भी उपद्रवियों ने पीटा. घटना को लेकर पूरे धेमोमेंन कोलियरी क्षेत्र में अधिकारी सहमे हुये है. मामले को लेकर ईसीएल के सोडीपुर एरिया के सभी अधिकारी घटना की निंदा करते हुये मैराथन बैठक किये.