रोजगार की मांग पर राष्ट्रीय अतिपिछडा महासंघ की बैठक आयोजित

बैठक करते संगठन के लोग

रविवार को नया बाजार धर्मशाला में  राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ की बैठक राजकुमार सहनी की अध्यक्षता में आहूत की गई।  बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने हकूकों की हिफाजत के लिए अतिपिछड़ा वर्ग से एकजुट होने की अपील की।  आगे लोगों ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अतिपिछड़ा वर्ग को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करता है।   इसके अलावे इस बैठक में अतिपिछडों के उत्थान को लेकर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का गठन करने, समान शिक्षा प्रणाली लागू करने, लोकसभा एवं विधानसभा में अतिपिछड़ा को आरक्षण देने,  बालू बंद होने के कारण बेरोजगार हुए मजदूरों को 100 दिन रोजगार गारंटी के तहत बेरोजगारी भत्ता देने आदि की भी सरकार से मांग करने का सर्वसम्मति फैसला लिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष श्रीराम भगत, सचिव संजय कुमार, प्रो. इन्दुभूषण, डॉ. नवल गुप्ता, नरेश ठाकुर, नंदिनी देवी, डॉ. नरेश मंडल, सुनील ठाकुर, नरेश ठाकुर, राजेन्द्र प्रसाद, मनोज पंडित, रोहित कुमार, महेन्द्र पंडित, ध्रुव प्रसाद महतो, रवि मंडल, माया देवी, कपिल पाल के  अलावे कई लोग मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 28th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।