Site icon Monday Morning News Network

भारत सरकार के कर्मचारियों के प्रति नीतियों खिलाफ पूर्व रेलवे मधुपुर मेंस कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

मधुपुर 9 अगस्त । पूर्व रेलवे मेंस कॉंग्रेस शाखा मधुपुर के द्वारा रविवार को मेंस कॉंग्रेस द्वारा मधुपुर स्टेशन के सामने एकदिवसीय और टेस्ट डे और गेट मीटिंग केंद्रीय सरकार की नीतियों के खिलाफ श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ रेलवे के निजीकरण के खिलाफ नई पेंशन नीति के विरोध आयोजन किया गया।

एन . एफ. ई. आर. और इ.आर. एम. सी. के आदेश पर पूरे स्टैंड रेलवे में आसनसोल डिविजन, मालदा डिविजन, हावड़ा डिविजन, सियालदह डिविजन लिलवा वर्कशॉप, कचरा पाड़ा वर्कशॉप, चित्तरंजन रेल कारखाना आदि सभी स्थानों पर किया गया। इसी क्रम में मधुपुर में भी रेल कर्मचारियों के द्वारा गेट मीटिंग किया गया।

सभा में उपस्थित इस्टर्न रेलवे मेंस कॉंग्रेस के मधुपुर शाखा सरोज मिश्रा द्वारा निजी कारण एवंँ निगमीकरण के विरोध सहित रेल कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन स्टेशन परिसर में किया गया। वहीं मांगों के समर्थन में नारे भी लगाए मेंस कॉंग्रेस ने कोरोना काल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 50 लाख बीमा करने पेंशन योजना में सुधार अनुकंपा के आधार पर रेल कर्मचारी के आश्रितों को नौकरी की मांग रखी। कर्मचारियों को एक जुट होकर सरकार के विरोध में खड़ा होने के लिए तैयार रहने को कहा गया।

उन्हें रेलवे में निजीकरण के विरोध सरकार के नीति के विरोध में शाखा सचिव सरोज मिश्रा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की गई। मौक सचिव सरोज मिश्रा ने कहाँ रेल को प्राइवेट करने पर किराया में वृद्वि होगी रेल कर्मचारियों की छटनी होगी तथा सभी पूंजीपति के हाथ में चला जाएगा। इसके अलावा भगत प्रशांत चंद्रा समेत भुवनेश्वर रावत ने भी लोगों को संबोधित किया।

मौके पर पूर्व शाखा सचिव एसके चटर्जी वाइस प्रेसिडेंट एम के भगत एसिस्टेंट सेक्रेटरी एक के देव उपाध्यक्ष रितेश पांडे, प्रशांत चंद्र, रंजना राय, भुवनेश्वर रावत, शिव शंकर कुमार, संतोष कुमार समेत मेंस कॉंग्रेस के कर्मचारी मौजूद थे!

Last updated: अगस्त 9th, 2020 by Ram Jha