दुर्गापुर शहर के विभिन्न इलाकों में रविवार की सुबह भूकंप के झटके से कई घरों में दरारें पड़ गई। भूकंप होते ही लोग घर से बाहर निकल गए शहरवासियों में भय व्याप्त हो गया। हालांकि भूकंप से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। भूकंप का झटका 3 से 4 सेकंड तक रहा, जिसकी तीव्रता 4 .8 बताई गई।
भूकंप के झटके के कारण सिटी सेंटर शॉपिंग मॉल में आये लोग बाहर निकल गए, बेनाचिटी बाजारों के दुकानों के लोग अपने अपने घर से बाहर निकल गए। इस्पात नगर के हर्षवर्धन में स्थित रामकृष्ण पल्ली बस्ती के चार घर घरों में दरारे पड़ जाने से बस्ती के लोग भय से बाहर निकल पड़े । मेन गेट, लिंक पार्क ,माया बाजार एवं विधान नगर के कई इलाकों से भूकंप होने की खबर मिली, हालांकि प्रशासन महकमा प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं जारी किया गया है।
Last updated: मई 26th, 2019 by