“ईच वन टीच वन “कोई आपकी ना सुने तो आप हमें चुनें “कपिल देवराज हेस्सा ( मानवाधिकार सहायता संघ, झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष )
Arun Kumar
झरिया – आज मानवाधिकार सहायता संघ झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष कपिल देवराज हेस्सा बोर्रागढ़ में आयोजित संघ की मीटिंग में पहुंचे वहीँ इस मौके पर मानवाधिकार संघ के झरिया नगर अध्यक्ष ब्रजेश सिंह व उनकी पूरी टीम के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को बुके देकर स्वागत किया गया वहीँ इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने संघ के पदाधिकारियों व समाज के कुछ प्रबुद्ध लोगों के साथ जन जागरूकता अभियान चलाया वहीँ आम लोगों के मौलिक अधिकार को लेकर उनको अवगत कराया गया वहीँ इस मौके पर मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष ने अपनी दो सम्बोधन सभी पदाधिकारीयों और आम लोगों के बीच रक्खी जिसमें की पहला – ” ईच वन टीच वन “और दूसरा, “कोई ना सुने तो आप हमें चुने “वहीँ उन्होंने इसी नारे के तहत अपने तमाम मानवाधिकार संघ के सदस्यों व पदाधिकारीयों को अपनी बातें और अपना काम हो जनकल्याण के तहत करने की भी नसीहत दी साथ ही धनबाद के समस्त पदाधिकारीयों को समाज के शोषित व वंचित से मिलकर कार्य करने को लेकर भी प्रेरित किया समाज में फैले भ्रष्टाचार को लेकर भी उन्होंने अपनी बातें रक्खी वहीँ पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर भी उन्होंने संघ के पदाधिकारीयों को अपनी बात पुरजोर तरीके से रखने और किसी के साथ पुलिस के द्वारा की जा रही ज़्यादती को लेकर भी कार्य करने को लेकर प्रेरणा दिया वहीँ समाज में हो रहे किसी मजलूम पर अत्याचार को लेकर त्वरित कार्रवाई करने को लेकर भी संघ के पदाधिकारीयों को कहा वहीँ अपने वक़्तव्य में प्रदेश अध्यक्ष ने संघ के पदाधिकारीयों को एक सूत्र में चलने की भी नसीहत दी और एक साथ मिलकर काम करने का सलाह भी दिया, इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ मानवाधिकार सहायता संघ के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे,