Site icon Monday Morning News Network

चौंक जाएँगे जानकर : एक वर्ष में आसनसोल रेलवे ने कमाये इतने करोड़ रुपये

दिसंबर, 2017 में पूर्व रेलवे/आसनसोल मंडल की मासिक लदाई एवं कमाई की उपलब्‍धियां

आसनसोल, 18 जनवरी 2018.पूर्व रेलवे की आसनसोल मंडल ने दिसंबर, 2017 में विभिन्‍न मदों में लदाई के साथ- साथ कमाई में उल्‍लेखनीय सुधार का रिकार्ड बनाया है. दिसंबर,2017 के दौरान कुल लदाई में दिसंबर,2016 की तुलना में 12.26%`(दिसंबर,2016 में 3.533 एमटी पर 3.966 एमटी) वृद्वि की है।

दिसंबर,2016 की तुलना में कोयले के लदान में 08.86% (दिसंबर,2016 में 3.048 एमटी पर 3.318 एमटी) वृद्वि की है। दिसंबर,2016 की तुलना में माल लदाई में 33.61% (दिसंबर,2016 में 0.485 एमटी पर 0.648 एमटी) वृद्वि की हुई है।

एफ/स्‍टील (दिसंबर,2016 में 0.335 एमटी पर 0.369 एमटी) की वृद्वि हुई है। दिसंबर,2016 की तुलना में माल ढ़ुलाई से कमाई में 20.16% की वृद्वि हुई है।

माल ढ़ुलाई से दिसंबर,2016 में 300.676 करोड़ रूपयें की कमाई हुई थी जो दिसंबर,2017 में बढ़कर 361.294 करोड़ रूपयें हो गई हैं। विगत माह में, यात्री भाड़ा से कमाई में भी दिसंबर,2016 की तुलना में 3.73% की वृद्वि हुई है.(दिसंबर,2016 में 22.5 करोड़ रूपयों पर 23.34 करोड़ रूपये).

दिसंबर,2016 की तुलना में शंड्री कमाई भी 155.38% (दिसंबर,2016 में 0.65 करोड़ रूपयों पर 1.66 करोड़ रूपयें) बढ़ी है.दिसंबर 2016 की तुलना में पीछले माह अन्य कोचिंग कमाई07.46% (दिसंबर 2016 के 1.34 करोड़ रूपयों पर 1.44 करोड़ रूपये) बढ़ी है।

विभिन्‍न स्‍त्रोतों से कुल कमाई दिसंबर,2016 की 325.166 करोड़ रूपयों से बढ़कर दिसंबर,2017 में 387.734 करोड़ रूपये हो गई हैं जो दिसंबर,2016 से 19.24% ज्‍यादा है। विगत वर्ष की, दिसंबर,2017 तक की संचयी कमाई में 11.84% की वृद्वि हुई तथा इसी अवधि में 2334.774 करोड़ रूपयों की तुलना में 2611.116 करोड़ रूपये दर्ज की गई है।

आसनसोल मंडल पर अनेकों टिकट जांच अभियान को चलाया गया जिसके परिणामस्‍वरूप, 21786 पेनाल्‍टी के मामलें एवं अनाधिकृत सामान के मामलों से 62.11 लाख रूपयों की कमाई हुई। यह कमाई पिछले वर्ष की इसी माह की कमाई से 25.47% अधिक है।

Last updated: जनवरी 18th, 2018 by News Desk Monday Morning