Site icon Monday Morning News Network

चि रे का कार्यालय को पेपरलेस बनाने की तैयारी, ई -ऑफिस सुविधा का शुभारंभ,

फाइल फोटो

चित्तरंजन रेल इंजिन कारखाना, 27.06.2019, चित्तरंजन रेल इंजिन कारखाना /चि रे का के प्रशासनिक भवन कार्यालय में ई ऑफिस सुविधा का शुभारंभ किया गया है. जो रेलटेल के सहयोग से आरंभ हुई. ऑफिस सेवा का शुभारंभ प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, चि रे का, के द्वारा किया गया.

इस अवसर पर चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के वरीय अधिकारी सहित सेवा प्रदाता कंपनी रेल टेल, कोलकाता के महाप्रबंधक भी मौजूद थे. चित्तरंजन में ई -ऑफिस सुविधा सेवा आरंभ होने से, चि रे का भारतीय रेल की प्रथम उत्पादन इकाई बन गई, जहाँ यह सेवा आरंभ की इस सेवा के आरंभ होने से कार्यालय कार्यों का निष्पादन इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किया जाना संभव हो पाएगा.

कार्यालय कार्य को पेपर लैस किया जाना भी संभव हो पाएगा. ई ऑफिस सुविधा के शुरूआत होने से समय और कागज की बचत भी संभव हो पाएगी, कार्यालय में फाइलों के रख रखाव और सुरक्षा को लेकर भी लाभदायक होगा. साथ ही कार्यालय का माहौल पारदर्शी कार्यप्रणाली और इको फ्रेंडली बन जाएगा.

भारतीय रेल की उप क्रम रेलटेल सर्टिफिकेट डाटा सेंटर सिकंदराबाद और गुड़गाँव से संचलित इस ई ऑफिस सेवा की शुरुआत भारत सरकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम ई गवर्नेंस मिशन का हिस्सा है.


चि रे का द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति 

Last updated: जून 27th, 2019 by Om Sharma