Site icon Monday Morning News Network

डीवाईएफआई छात्र संगठन ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला, बाराबनी पुलिस को सौंपा ज्ञापन

बाराबनी। बाममोर्चा छात्र संगठन डीवाईएफआई द्वारा मंगलवार को बाराबनी थाना के समक्ष प्रदर्शन करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया।

बाममोर्चा छात्र संगठन डीवाईएफआई के सदस्यों ने कहा नवांनो में आन्दोलन के दौरान मारे गये युवा के विरोध में आज बाराबनी थाना में ज्ञापन सौंपा गया है। छात्रों ने कहा कुछ दिनों पहले नवांनो में रोजगार एवं शिक्षा की मांग करते हुए डीवाईएफआई ने आंदोलन किया था ।

इस दौरान एक युवा नेता को पुलिस द्वारा बर्बरता से पिटाई से मौत हो गई, उसी के विरोध में राज्य की मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया गया एवं बाराबनी पुलिस थाना में लिखित ज्ञापन सौंपा गया है , जिससे राज्य सरकार द्वारा छात्रों पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सके।

Last updated: फ़रवरी 17th, 2021 by Guljar Khan