Site icon Monday Morning News Network

ममता बनर्जी ने नहीं पूरे किए वादे , करेंगे धरना-प्रदर्शन – डीवाईएफआई रानीगंज लोकल कमिटी

रानीगंज। डीवाईएफआई रानीगंज लोकल कमिटी की ओर से सीपीएम जोनल कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीवाईएफआई के पश्चिम बर्द्धमान जिला के सचिव हेमंत प्रभाकर ने कहा कि हम लोग 8 सूत्री मांगों के साथ मंगलपुर में धरना प्रदर्शन करेंगे।

पश्चिम बंगाल में बेरोजगारी चरम पर है वर्ष 2011 में जब ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बन कर आई थी तो सर्वप्रथम कही थी कि दो लाख युवाओं को प्रत्येक वर्ष नौकरियाँ मिलेगी ।कामकाज का अवसर बढ़ेगा लेकिन इसके विपरीत स्थिति आज बंगाल में बनी हुई है जाति-धर्म के नाम पर राजनीति बढ़ती जा रही है , भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है जिसका कट मनी उदाहरण ज्वलंत है ।

उन्होंने बताया कि सीपीएम की सरकार ने आसनसोल , रानीगंज ,जामुड़िया सलानपुर , दुर्गापुर , बास्कोपा जैसे जगहों पर एक के बाद एक उद्योग नगरी बनाए । उद्योग धंधा स्थापित हुआ लेकिन आज सब की स्थिति अच्छी नहीं है।

त्रिमूल नेताओं एवं प्रबंधन की मिलीभगत से खुलेआम श्रमिकों का शोषण हो रहा है। पर्यावरण के नाम पर चंद पौधे लगाकर सुर्खियों में रहना चाह रहे हैं जबकि वास्तविकता यह है कि इस क्षेत्र में सबसे अधिक प्रदूषण इन फैक्ट्रियों से है। फैक्ट्रियों की ओर से प्रदूषण नियंत्रण यंत्र को बंद करके रखा जाता है।

हम लोग आगामी 10 तारीख को मंगलपुर में धरना प्रदर्शन करेंगे और प्रतिलिपि प्रशासन को देंगे , उस क्षेत्र के फैक्ट्रियों को देंगे ।

अध्यक्ष प्रदीप दास ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियाँ धर्म जाति पर आधारित हो गई है । आज बीजेपी की सरकार रोजगार क अवसर प्रदान करने में विफल है। देखा जा रहा है कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरियाँ देने की वायदे करने वाली बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर विफल है । इस मौके पर सागर बनर्जी अनूप चटर्जी भी उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 9th, 2019 by Raniganj correspondent