Site icon Monday Morning News Network

डीवाईएफ़आई – रानीगंज ने किया रक्तदान

रानीगंज-डी वाई एफ़ आई के तत्वाधान में रविवार सी.आर. रोड के जिम्नेजियम सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन रानीगंज के विधायक रूनु दत्त ने रक्तदान करने आये युवकों को बैच पहना कर किया । उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। सभी लोगों को इस आंदोलन से जुड़ने की जरूरत है। संगठन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्त संग्रह करके ब्लड बैंक को सौंपा जाए ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को रक्त मिल सके। विशिष्ट अतिथि रानीगंज के जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक एस भौमिक ने रक्तदान करने आए युवकों को बैच पहनाया एवम कहा कि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए संगठन ने निर्णय लिया है कि लगातार रक्तदान शिविर किया जाए । लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन सुनील खंडेलवाल रानीगंज बोरो के काउंसिलर आरिज जलेश संघठन के अध्यक्ष सागर बनर्जी हेमन्त प्रभाकर मुख्य रूप से उपस्थित थे । रक्त का संग्रह रानीगंज लाइफ लाइन ब्लड बैंक की तरफ से किया गया कुल 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

Last updated: जनवरी 7th, 2018 by Raniganj correspondent