Site icon Monday Morning News Network

विश्व बेरोजगार दिवस के अवसर पर डीवाईएफ़आई ने निकाला जुलूस

रानीगंज डीवाईएफआई एरिया कमिटी की ओर से गुरुवार की संध्या सियारसोल मोड़ से विश्व बेरोजगार दिवस के अवसर पर एक जुलूस निकाली गई। जुलूस में डीवाईएफआई की राज्य संपादिका मीनाक्षी मुखर्जी के अलावा हेमंत प्रभाकर, किशोर घटक, देवीदास बनर्जी, संजय प्रमाणिक सहित काफी संख्या में डीवाईएफआई कार्यकर्ता एवं माकपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

पूरे देश में सांप्रदायिक वातावरण का माहौल – मीनाक्षी मुखर्जी

इस जुलूस के दौरान मीनाक्षी मुखर्जी ने बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों ही युवकों को रोजगार देने में असफल रही है, केंद्र सरकार के श्रमिक विरोधी तथा जनविरोधी नीति के कारण आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है, पूरे देश में सांप्रदायिक वातावरण का माहौल है, धर्म के नाम पर वोट मांगी जा रही है, इसका विरोध एकमात्र वामपंथी शक्ति कर रही है। युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है एवं युवाओं को एकजुट होकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के नीति के विरुद्ध आवाज उठाकर आसनसोल लोकसभा सीट के वाम उम्मीदवार गौरंगो चटर्जी को जिताना है।

Last updated: मार्च 28th, 2019 by Raniganj correspondent