Site icon Monday Morning News Network

स्थानीय युवकों के नियुक्ति की मांग एवं प्रदूषण के खिलाफ डीवाईएफआई का धरना प्रदर्शन

डीवाईएफ़आई धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुये रानीगंज विधायक रूनु दत्त

रानीगंज –रानीगंज डीवाईएफआई लोकल कमिटी की ओर से शनिवार को रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक नगरी स्थित वर्षों से बंद पड़े हुगली जुट मिल को खुलवाने तथा 8 सूत्री मांगों को लेकर साढ़े तीन घंटों तक धरना प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन में रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता, डीवाईएफआई के जिला सचिव हेमंत प्रभाकर, अध्यक्ष अनामिका सरकार ,रानीगंज लोकल कमिटी के अध्यक्ष प्रदीप दास, सचिव सागर बनर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

सभा को संबोधित करते हुए हेमंत प्रभाकर ने कहा कि स्थानीय कल कारखानों में स्थानीय युवकों को कार्य में नियुक्ति के बजाय बाहरी युवकों को कार्य प्रदान की जा रही है। वहीं इन कारखानों में श्रमिकों को मिलने वाली सुरक्षा सामग्री जूता बेल्ट आदि प्रदान नहीं कि जा रही है । कारखानों में श्रमिकों का वेतन करार का समय सीमा खत्म होने के 5 महीने बीत गए पर अब तक कारखाना प्रबंधन द्वारा वेतन करार नहीं की गई जा रही है।

विधायक रूमी दत्ता ने कहा कि मंगलपुर औद्योगिक नगरी में चल रहे कारखानों में निकलने वाले प्रदूषण के कारण आसपास के रहने वालों का स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रही है । श्वास जनित कथा चर्म रोगों से लोग पीड़ित हो रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण यंत्र को चालू ना किए जाने के कारण कारखानों से निकलने वाले धूल एवं छाई के घर की छतों, कुआं तथा तालाब के पानी पर काली परत पड़ गयी है ।

मंगलपुर तथा आसपास स्थित पेड़ पौधे के पत्तियों का रंग हरा के बजाय इस प्रदूषण से काली हो गई है। कारखाना में बरसों से अस्थाई रूप से श्रमिकों से काम कराया जा रहा है इन श्रमिकों को स्थायीकरण करनी होगी। डीवाईएफ़आई का आंदोलन लगातार चल रही है एवं आगामी 24 तारीख को इसी आंदोलन को लेकर डीवाईएफआई आसनसोल महकमा शासक का घेराव करेगी।

Last updated: अगस्त 10th, 2019 by Raniganj correspondent