Site icon Monday Morning News Network

बिना अनुमति के बाइक रैली को पुलिस ने रोका,गिरफ्तार कर थाने ले गई

चार सूत्री मांगों को लेकर डीवाईएफआई और एसएफआई कार्यकर्ता नवन्न में होने वाले घेराव कार्यक्रम में जाने की तैयारी कर रहे थे। जिसे लेकर दुर्गापुर से विभिन्न समर्थक बाइक रैली कर आसनसोल जा रहे थे, जहाँ एक एकत्रित होकर वहाँ से नवान्न पहुँचते। इसके पहले ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी अभिषेक मोदी के नेतृत्व में विशाल पुलिस वाहिनी उतारा कर दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक उन लोगों को रोक दिया। जिसके विरोध में कार्यकर्ता आंदोलन करने लगे।

इस दौरान पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हुई। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर दुर्गापुर थाना लाया गया। इस रैली में एसएफआई के राज्य सचिव सृजन भट्टाचार्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। सृजन भट्टाचार्य ने बताया कि चार सूत्री मांगों को लेकर नवान्न के लिए आसनसोल जा रहे थे, जहाँ से एक साथ एकत्रित होकर बस से आज सुबह नबान्न जाने की बात थी। मगर उसके पहले ही पुलिस ने 80 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गए और दो घंटा रखने के बाद छोड़ दिया।

डीसी अभिषेक मोदी ने कहा कि बिना अनुमति के बाइक रैली की जा रही थी। जिसको लेकर हम लोगों ने रोक कर पूछताछ की। लेकिन वे लोग रास्ते में खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद बाध्य होकर उनलोगों को गिरफ्तार करना पड़ा। लेकिन कुछ देर रखने के बाद ही सभी को छोड़ दिया गया।

Last updated: दिसम्बर 20th, 2018 by Durgapur Correspondent