Site icon Monday Morning News Network

डीवाईएफआई एवं सीपीएम कार्यकर्ताओं ने बदहाल सर्विस रोड के मरम्मत की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

रानीगंज ब्लॉक डीवाईएफआई एवं सीपीएम की ओर से आज बदहाल सर्विस रोड के मरम्मत की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किए ।

प्रथम चरण में कार्यकर्ताओं ने सर्विस रोड पंजाबी मोड़ के पास प्रदर्शन शुरू किया प्रदर्शन उग्र रूप धारण कर ली जब प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला ,तब कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे जीटी रोड दो पर आकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जैसे ही जीटी रोड को जाम करने का प्रयास शुरू किया पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर आकर प्रदर्शनकारियों को 2 सप्ताह के अंदर मरम्मत करवाने की आश्वासन देते हुए प्रदर्शन खत्म करने का कहा। प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे, लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को हटाए प्रदर्शनकारियों की ओर से रानीगंज के सीपीएम विधायक रुनु दत्ता एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र आसनसोल के प्रार्थी रहे हेमंत प्रभाकर ने कहा कि पिछले 2 महीने से सर्विस रोड की जर्जर हालत है।

एक तरफ बांसड़ा मंगलपुर तो दूसरी तरफ रानीशहर मोर पंजाबी मोड़ का इलाका के सर्विस रोड तलाव में तब्दील हो गई है। आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं आमतौर पर हो रही है। लोग नियमित रूप से हम लोगों को इसकी सूचना दे रहे और हम लोग इसकी सूचना प्रशासन तक पहुँचा रहे लेकिन जब इस पर कोई कार्यवाही नहीं कि गई तो हम लोग आज मजबूर होकर रास्ते पर उतरे।

उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही जिम्मेदार हैं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं लेकिन आम जनता आज इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से 2 सप्ताह के अंदर मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया गया है । लेकिन इस पर भी कार्यवाही नहीं हुई तो हम लोग फिर से आंदोलन करेंगे ।और इतना ही नहीं जीटी रोड को जाम करने के लिए बाध्य होंगे।

Last updated: अगस्त 30th, 2020 by Raniganj correspondent