Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी के मैथन अकाउंट और एचआर विभाग को पश्चिम बंगाल ले जाने के विरोध में श्रमिकों का बड़ा आंदोलन

मैथन : दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा अपने अकाउंट और एचआर विभाग को मैथन, झारखंड से पश्चिम बंगाल स्थित मेजिया थर्मल पावर स्टेशन (एमटीपीएस) ले जाने के फैसले के खिलाफ डीवीसी से संबंधित सभी प्रमुख श्रमिक संगठनों ने एकजुट होकर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

​यह फैसला मैथन एरिया चार क्लब में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया, जिसमें विभिन्न यूनियनों और प्रभावित समूहों ने भाग लिया।

बैठक के प्रमुख निर्णय और चेतावनी

​बैठक में उपस्थित सभी श्रमिक संगठनों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि डीवीसी के इस कदम के विरोध में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। यूनियनों ने डीवीसी प्रबंधन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि:

​यदि अकाउंट और एचआर विभाग को मैथन से मेजिया थर्मल पावर ले जाया गया, तो डीवीसी के तमाम कैजुअल कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी।

​इस कदम से पेंशनर समाज, स्थानीय दुकानदार, ठेका मजदूर सहित अनेकों श्रमिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

बैठक में शामिल संगठन और प्रतिनिधि

​विरोध की इस साझा लड़ाई में डीवीसी से जुड़े लगभग सभी प्रमुख संगठन और हितधारक एकजुट हुए। बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख संगठन और समूह थे:

​डीवीसी कामगार संघ

​श्रमिक यूनियन

​स्टाफ एसोसिएशन

​डीवीसी मजदूर संघ

​हिंद मजदूर किसान संघ

​डीवीसी पेंशनर संघ

​डीवीसी कॉन्ट्रेक्टर संघ

​वीएमएस बीएमएस यूनियन

​डीवीसी कर्मचारी संघ

​डीवीसी वन कर्मी

​पारा मेडिकल मजदूर

​वाटर सप्लाई मजदूर

​डीवीसी के सभी कॉन्ट्रेक्टर मजदूर

​इनके अलावा, पूर्व जिला परिषद सदस्य दुर्गा दास, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि, विस्थापित अध्यक्ष वासुदेव महतो, उत्पल चक्रवर्ती सहित कई गणमान्य लोग भी बैठक में उपस्थित थे और उन्होंने श्रमिकों के आंदोलन को समर्थन दिया।

Last updated: नवम्बर 2nd, 2025 by Guljar Khan