दुर्गापुर: डीएसपी का बाहरी दीवार ढह जाने के कारण वारिया स्टेशन संलग्न एनएसपीसीएल का जमा जल बस्ती में घुस गया। जिससे वारिया कोल डिपो बस्ती योगीबाबा बस्ती व आदिवासी पाड़ा जलमग्न हो गया ।
पानी घरों में घुस जाने के कारण बस्ती के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जलमग्न इलाके में इस्पात प्रबंधन अथवा निगम के अधिकारियों द्वारा कोई सहयोग नहीं किए जाने से बस्ती के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया । बस्ती के लोग संगठित होकर बस्ती में घुसे पानी को बाहर निकालने में जुट गए ।
जानकारी के मुताबिक डीएसपी 3 नंबर गेट से वारिया कोल डिपो जाने वाली मुख्य सड़क से सटा डीएसपी का बाहरी दीवार है। दीवार के भीतर एनएसपीसीएल का जल संग्रह (टंकी) है । टंकी को भरने वाली पाइप फट जाने के कारण छाई एवं पानी जमा हो जाता है। पाइप का मरम्मत ना होने से अक्सर पानी का बहाव एवं प्रेशर दीवार को धक्का मारता है।
रविवार की सुबह भीतरी दीवारों के पास जमा पानी का प्रेशर अधिक हो जाने के कारण पानी दीवार को तोड़ते हुए बस्ती में घुस गया। जिससे बस्ती के करीब डेढ़ दर्जन घर जलमग्न हो गया । लोगों का बिस्तर तक पानी जम जाने से लोग घर छोड़कर बाहर निकल गए ।
बस्ती निवासी किशोर राय, अरविंद महतो, दिलीप मंडल इत्यदि लोगों ने बताया कि डीएसपी के नजरअंदाज के कारण ही इस तरह की घटना हुई है। जलमग्न इलाके में डीएसपी एवं निगम की ओर से कोई सहायता शुरू नहीं कि गई है। इस्पात प्रबंधन को पाइपलाइन मरम्मत पर तत्परता दिखानी चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में भीषण आपदा हो सकती है।