Site icon Monday Morning News Network

दूषित जलापूर्ति से स्थानीय लोगो में नाराजगी, बीमारी फैलने की आशंका

दूषित पेय जल सप्लाई

सलानपुर -डीवीसी लेफ्ट बैंक क्षेत्र में पेय जलापूर्ति के लिए दामोदर घाटी निगम परियोजना द्वारा संचालित फिल्टर प्लांट (पम्प हॉउस) की स्थिति बहुत ही दयनीय है,देख-रेख और कर्मचारियों की कमी झेल रही इस पम्प हाउस से अब दूषित पेय जल ही सप्लाई किया जा रहा है| क्षेत्र में हो रही दूषित जलापूर्ति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है| मामले को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की एक प्रतिनिधि दल ने लेफ्ट बैंक पम्प हॉउस का निरक्षण करते हुए वहाँ से सप्लाय होने वाली पेय जल का नमूना लेकर जाँच के लिए आसनसोल स्थित प्रयोगशाला में भेज दिया गया है|

5 इलेक्ट्रिक पंप में3 ख़राब

इस सन्दर्भ में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के पश्चिम बंगाल सचिव अनुज सिंह ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थित रिजर्वर में पहले से ही गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है और मैथन डैम से आने वाली पानी को सीधा यहाँ से बिना फ़िल्टर किये ही क्षेत्र में सप्लाई कर दिया जा रहा है| जिससे लोग बीमार हो रहे है, उन्होंने कहा यहाँ पर चुना, फिटकिरी समेत ब्लीचिंग पाउडर तक उपलब्ध नहीं है| ऐसे में पानी में गुणवत्ता होने की सवाल ही नहीं उठता है| प्रबंधन और संवेदक की लापरवाही के कारण यहाँ स्थित 5 इलेक्ट्रिक पंप में3 ख़राब पड़ी है, जिससे क्षेत्र में निरंतर जलापूर्ति नहीं हो रही है| संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष जगदेव गुप्ता ने कहा पानी जाँच की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही किया जायेगा अगर प्रबंधन जल्द ही पानी की गुणवत्ता में सुधार नहीं करती है तो स्थानीय लोगों के साथ उग्र आन्दोलन किया जायेगा|

Last updated: अगस्त 1st, 2018 by Guljar Khan