Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी ने लेफ्ट बैंक क्षेत्र में फायर ब्रिगेड मशीन से 3 हजार लीटर कीटनाशक का छिड़काव किया

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग संगठन की पहल पर गुरुवार को डीवीसी मैथन द्वारा लेफ्ट बैंक(बंगाल क्षेत्र) में कीटनाशक छिड़काव कर सैनिटाइज़  किया गया ।

इस दौरान  मुख्यरूप से उपस्थित थे कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के पश्चिम बंगाल युवा अध्यक्ष अनुज सिंह, सीआईएसएफ अग्निशमन दस्ता निरीक्षक पीके मिश्रा,एवं डीवीसी मैथन सहायक सुरक्षा अधिकारी जीसी मंडल के नेतृत्व में मैथन डैम मजुमदार निवास, युवा आवास अस्थायी कोरेंटिन,मैथन डैम नाका चेक पॉइंट, लेफ्ट बैंक कॉलोनी, समेत फांड़ी एरिया में फायर ब्रिगेड मशीन से 3 हजार लीटर कीटनाशक का छिड़काव किया गया ।

मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के पश्चिम बंगाल युवा अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि लेफ्ट बैंक क्षेत्र में कोरोना के भय को देखते हुए डीवीसी परियोजना प्रमुख एवं महाप्रबंधक(प्रशासनिक) से क्षेत्र को सेनिटायिज करने के लिए निवेदन किया गया था, उसी के आलोक में आज क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव किया गया, प्रबंधन द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया है कि बाकी कुछ अन्य क्षेत्र कोभी जल्द ही सैनिटाइज़  किया जायेगा । उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन द्वारा क्षेत्र में ब्लीचिंग छिड़काव भी किया जायेगा।

मौके पर एएसआई एसके शर्मा, एके मिश्रा, अरविन्द बाल्मीकि,गोपी राम, संतोष मिर्धा,संतोष राम, मुकुद कुमार,एसके दुबे,सूर्यदेव शर्मा,रंजित राणा की सराहनीय भूमिका रही ।

Last updated: अप्रैल 9th, 2020 by Guljar Khan